RS Shivmurti

545.5 किलोग्राम कीमती 5.5 लाख रुपये जीवन भय कारित करने वाले प्रतिबन्धित चाइनीज

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

माँझा थाना चौक पुलिस द्वारा बरामद व एक अभियुक्त गिरफ्तार

RS Shivmurti

श्रीमान पुलिस आयुक्त महोदय कमिश्नरेट वाराणसी द्वारा चलाए जा रहे अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त ज़ोन काशी महोदय के आदेश के क्रम में श्रीमान अपर पुलिस उपायुक्त ज़ोन काशी महोदय व श्रीमान सहायक पुलिस आयुक्त दशाश्वमेध महोदय के कुशल नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक थाना चौक कमिश्नरेट वाराणसी विमल कुमार मिश्र की टीम द्वारा दिनांक 02.01.2025 को छत्तातले गली स्थित एक मकान के ऊपर स्टोर रुम में रखे कुल 545.5 कि.ग्राम जीवन भय कारित करने वाले प्रतिबन्धित चाइनीज माँझा के साथ एक नफर अभियुक्त आरिफ अहमद पुत्र हफीज अहमद निवासी CK 43/58 गोविन्दपुरा, थाना चौक कमिश्नरेट वाराणसी उम्र करीब 30 वर्ष को गिरफ्तार किया गया तथा संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।

अभियोग का विवरणः-

  1. मु0अ0सं0 01/2025 धारा 293,125,223 BNS व 5/15 पर्यावरण संरक्षण अधिनियम 1986 थाना चौक कमिश्नरेट वाराणसी

अभियुक्त का विवरणः –

आरिफ अहमद पुत्र हफीज अहमद निवासी CK 43/58 गोविन्दपुरा, थाना चौक जनपद वाराणसी उम्र करीब 30 वर्ष

गिरफ़्तारी का स्थान, दिनांक और समय:

छत्तातले गली, थाना चौक, वाराणसी में एक घर के ऊपर बने स्टोर रूम से

बरामदगी का विवरणः-

  1. 545.5 कि.ग्रा. प्रतिबन्धित चाइनीज मांझा कुल कीमत लगभग 5.5 लाख रुपये।

घटना का विवरण:-

दिनांक 02.01.2025 को प्रभारी निरीक्षक विमल कुमार मिश्र की टीम द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर छत्तातले गली स्थित एक मकान के ऊपर स्टोर रुम में रखे कुल 545.5 कि.ग्रा. जीवन भय कारित करने वाले प्रतिबन्धित चाइनीज माँझा के साथ एक नफर अभियुक्त आरिफ अहमद पुत्र हफीज अहमद निवासी Ck 43/58 गोविन्दपुरा, थाना चौक जनपद वाराणसी उम्र करीब 30 वर्ष को समय करीब 14.30 बजे गिरफ्तार किया गया तथा संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।

इसे भी पढ़े -  नगर आयुक्त महोदय अक्षत वर्मा आईएएस के निर्देशानुसार और प्रभारी प्रवर्तन दल कर्नल संदीप शर्मा के आदेश के क्रम में …

1/

गिरफ्तार करने वाली टीमः –

  1. श्री विमल कुमार मिश्र, प्रभारी निरीक्षक, थाना चौक, कमिश्नरेट वाराणसी
  2. एसएसपी भृगुपति त्रिपाठी, चौकी प्रभारी दालमंडी, थाना चौक, कमांडो वाराणसी
  3. उ0नि0 सौरभ तिवारी थाना चौक, कमि० वाराणसी
  4. उ0नि0 यशवन्त सिंह थाना चौक, कमि० वाराणसी
  5. म0उ0नि0 मुन्नी कुमारी थाना चौक, कमि० वाराणसी
  6. का0 अरविन्द कुमार यादव, थाना चौक, कमिश्नरेट वाराणसी
  7. का0 मदन कुमार थाना चौक, कमिश्नरेट वाराणसी
  8. का0 प्रदीप कुमार थाना चौक, कमिश्नरेट वाराणसी
Jamuna college
Aditya