RS Shivmurti

राजकीय महाविद्यालय सैदपुर गाजीपुर में 5 दिवसीय रोवर्स – रेंजर्स प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

राजकीय महाविद्यालय सैदपुर गाजीपुर में 5 दिवसीय रोवर्स – रेंजर्स प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ दिनांक 01 मार्च 2025 को हुआ। प्रशिक्षण शिविर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रोफेसर अरुण कुमार कुशवाहा ने स्काउट गाइड ध्वज को फहराया तथा कार्यक्रम के उद्घाटन की घोषणा की। इस अवसर पर उन्होंने सभी शिविरार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि स्काउट गाइड से जुड़कर विद्यार्थी अपने व्यक्तित्व का विकास करते हैं एवं जीवन में दूसरों की सेवा करने के लिए सदैव तैयार रहना सीख जाते हैं। साथ ही विषम परिस्थितियों में जीवनयापन की कला स्वयं में विकसित करते हैं। इस दौरान सभी रोवर्स रेंजर्स ने अपने सभी अध्यापकों का स्वागत किया। शिविर संचालक गोवर्धन प्रसाद गुप्ता के निर्देशन में ध्वज शिष्टाचार की परम्परा निभाई गई। उद्घाटन कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. अमित कुमार केसरी ने किया जबकि आभार ज्ञापन डॉ. साधना मौर्या ने किया। आज शिविर के प्रथम दिन छात्र छात्राओं का परिचय एवं टोली विभाजन हुआ। उन्हें प्रार्थना, झंडा गीत, नियम, प्रतिज्ञा एवं ध्वज शिष्टाचार के बारे में बताया गया। इस अवसर पर कुल 50 शिविरार्थी मौजूद रहें । यह प्रशिक्षण शिविर 5मार्च 2025 तक जारी रहेगा।

RS Shivmurti
इसे भी पढ़े -  ट्रक ने बाईक को मारी टक्कर, किशोर की दर्दनाक मौत
Jamuna college
Aditya