magbo system

दिल्ली में सुबह-सुबह ठायं-ठायं, रोहिणी में एनकाउंटर, मारे गए बिहार के 4 मोस्ट वांटेड गैंगस्टर

दिल्ली में आज यानी गुरुवार की सुबह-सुबह फिर ठायं-ठायं की आवाज सुनाई दी है. दिल्ली के रोहिणी में पुलिस ने बड़ा एनकाउंटर किया है. दिल्ली पुलिस और बिहार पुलिस के ज्वाइंट एक्शन में बिहार के सिग्मा गैंग के 4 मोस्ट वांटेड गैंगस्टर मारे गए हैं. मरने वालों में सिग्मा गैंग का सरगना रंजन पाठक भी है, जो बिहार के सीतामढ़ी का रहने वाला है. सूत्रों की मानें तो दिल्ली पुलिस की टीम को इनकी मौजूदगी की सूचना मिली थी.

दिल्ली पुलिस ने सुबह-सुबह एनकाउंटर किया.

दिल्ली पुलिस के मुताबिक, 22 और 23 अक्टूबर 2025 की दरम्यानी रात करीब 2:20 बजे दिल्ली के रोहिणी इलाके में बहादुर शाह मार्ग पर डॉक्टर अंबेडकर चौक से पंसाली चौक के बीच बिहार पुलिस और दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम और चार संदिग्ध अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई. इस एनकाउंटर में दोनों ओर से गोलियों की गूंज सुनाई दी. इसके बाद दिल्ली पुलिस की गोलियों के ये चारों गैंगस्टर शिकार हो गए.

मुठभेड़ के बाद सभी आरोपियों को दिल्ली के डॉ. बीएसए अस्पताल रोहिणी में भर्ती कराया गया. यहां डॉक्टरों ने चारों गैंगस्टर को मृत घोषित कर दिया. चलिए चारों गैंगस्टर के बारे में डिटेल में जानते हैं कि ये कौन हैं और कहां के रहने वाले हैं.

  1. रंजन पाठक (आयु 25 वर्ष) : पिता मनोज पाठक, निवासी ग्राम मलहई, थाना सुरसंड, जिला सीतामढ़ी, बिहार.
  2. बिमलेश महतो उर्फ बिमलेश साहनी (आयु 25 वर्ष): पिता सुखला देवी, निवासी रतनपुर, थाना बजपट्टी, जिला सीतामढ़ी, बिहार.
  3. मनीष पाठक (आयु 33 वर्ष): पिता अरविंद पाठक, निवासी ग्राम मलहई, थाना सुरसंड, जिला सीतामढ़ी, बिहार.
  4. अमन ठाकुर (आयु 21 वर्ष): पिता संजीव ठाकुर, निवासी ग्राम शेरपुर, करावल नगर, दिल्ली.

बताया जा रहा है कि ये आरोपी बिहार में कई जघन्य आपराधिक मामलों में वांछित थे. फिलहाल, पुलिस अन्य रिकॉर्ड खंगाल रही है.

खबर को शेयर करे