RS Shivmurti

36वॉ स्थापना दिवस गुप्त काशी सेवा ट्रस्ट ने सोनतट पर धूमधाम से मनाया

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

सोनभद्र – जनपद सोनभद्र के 36 वें स्थापना दिवस 4 मार्च 2025 को गुप्तकाशी सेवा ट्रस्ट के तत्वाधान में संगोष्ठी एवं गुप्तकाशी चित्र प्रदर्शनी के साथ मनाया गया। आयोजन चोपन नगर के सोनेश्वर महादेव मंदिर पर जुगैल जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि व सोन सेवा समिति के अध्यक्ष संजीव त्रिपाठी के अध्यक्षता में संपन्न हुआ । संगोष्ठी में जिले से आए समाजसेवी प्रबुद्धजन पत्रकार एवं प्रकृति प्रेमियों ने जनपद सोनभद्र के स्थापना दिवस पर गोष्ठी में अपना अपना विचार रखा । गुप्तकाशी सेवा ट्रस्ट के संयोजक एवं संस्थापक रवि प्रकाश चौबे ने स्थापना दिवस के अवसर पर विस्तार से जनपद के सृजन ,विकास, समृद्धि एवं संचालन के लिए प्रकृति संस्कृति एवं पर्यावरण के संरक्षण पर जोर देते हुए पर्यटन विकास के प्रयासों पर अपना विचार रखते हुए कहा कि जनपद सोनभद्र प्राकृतिक रूप से बहुत ही समृद्ध एवं संपन्न है हम सब यहां के नागरिक मिलकर इनका संरक्षण एवं संवर्धन करेंगे आज स्थापना दिवस पर यही संकल्प हम सबको लेना होगा । संगोष्ठी के प्रमुख वक्ता पूर्व प्रांतीय परिषद सदस्य भाजपा वरिष्ठ नेता सुरेश तिवारी ने कहा कि सोनभद्र के स्थापना दिवस को मनाने के लिए गुप्त काशी सेवा ट्रस्ट बधाई के पात्र हैं और सोनभद्र के विकास ,रोजगार एवं पर्यटन विकास के लिए प्रयासरत गुप्त काशी सेवा ट्रस्ट को सदैव हमारा सहयोग और शुभकामना मिलता रहेगा साथ ही सोनभद्र के प्रमुख गिट्टी और बालू के खनन में लोडिंग हेतु स्थानीय मजदूरों को काम पर लगाया जाए जिससे यहां बेरोजगारी दूर होगी । संगोष्ठी में विजयगढ़ से चलकर आए पं कन्हैया दिवेदी ,मण्डल अध्यक्ष चोपन भगवान दास केशरी ,मंडल महामंत्री विकास चौबे, शिवद्वार से अमित मिश्रा इत्यादि ने भी सोनभद्र के स्थापना दिवस पर अपना विचार व्यक्त किया । प्रयाग महाकुंभ 2025 में सोनभद्र से एकमात्र कैंप मे गुप्तकाशी दर्शन यात्रा का चित्र प्रदर्शनी एवं धार्मिक अनुष्ठान भंडारा कर 45 दिन बाद जनपद वापस लौटे गुप्तकाशी सेवा ट्रस्ट के संस्थापक रवि प्रकाश चौबे को सोन सेवा समिति के अध्यक्ष संजीव त्रिपाठी ने माल्यार्पण अंग वस्त्र एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया । संगोष्ठी में प्रमुख रूप से प्रशान्त मिश्रा, श्याम सुंदर मिश्रा, धर्मेश जैन, हिमांशु प्रियदर्शी ,राकेश देव पांडे ,अनिल पांडे, मुन्ना दुबे, रोहित सिंह, मुन्नू पाण्डेय अभिषेक केसरी, विजय साहनी, अंकुर जायसवाल, संजय केसरी ,मनमोहन यादव, रामकुमार सोनी, पिंटू पांडे ,विनीत तिवारी इत्यादि उपस्थित रहे ।

RS Shivmurti
इसे भी पढ़े -  9 मार्च को होगा दुद्धी में भव्य शिव महोत्सव ,बरखा दीदी होंगी शामिल

रिपोर्ट- कुम्धज चौधरी ब्यूरो चीफ सोनभद्र

Jamuna college
Aditya