RS Shivmurti

34वीं वाहिनीं पीएसी वाराणसी के सेनानायक डॉ राजीव नारायण मिश्र ‘आईपीएस’ ने फिर फहराया प्रदेश में अपना परचम, लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री ने किया पुरस्कृत।

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

34वीं वाहिनीं पीएसी वाराणसी के सेनानायक डॉ राजीव नारायण मिश्र ‘आईपीएस’ ने फिर फहराया प्रदेश में अपना परचम, लगातार दूसरी बार मा0 मुख्यमंत्री ने किया पुरस्कृत।

RS Shivmurti


पीएसी संस्थापना दिवस के अवसर पर पीएसी मुख्यालय, लखनऊ में आयोजित एक भव्य समारोह में मुख्य अतिथि माननीय मुख्यमंत्री जी उत्तर प्रदेश सरकार श्री योगी आदित्यनाथ द्वारा डॉ राजीव नारायण मिश्र आईपीएस, सेनानायक 34वीं वाहिनी पीएसी वाराणसी को प्रदेश की 33 पीएसी वाहिनीओं के मध्य हुई प्रतिस्पर्धा में अति उत्तम वाहिनी चयनित होने पर, ‘ट्रॉफी’ देकर पुरस्कृत किया। उल्लेखनीय है कि अपने कार्य दक्षता एवं कुशल प्रबंधन क्षमता के आधार पर लगातार चौथी बार एसएसपी माघ मेला प्रयागराज का अतिरिक्त दायित्व वर्तमान में संभाल रहे, वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी डॉ मिश्र की सराहना प्रदेश सरकार द्वारा पूर्व में भी अनेकों बार की जा चुकी है, साथ ही इनके नेतृत्व में 34वींं वाहिनी पीएसी वाराणसी में भी वाहिनी के सर्वांगीण विकास एवं जवानों के कल्याण के सतत एवं सराहनीय प्रयास हुए हैं, जिसके फलस्वरूप लगातार दूसरी बार 34वीं वाहिनी पीएसी वाराणसी सम्पूर्ण प्रदेश में अति उत्तम वाहिनी के खिताब को अपने नाम करते हुए प्रदेश में अपना नाम रोशन किया है। संस्थापना दिवस के इस समारोह के अवसर पर प्रमुख सचिव, मा.मुख्यमंत्री व गृह श्री संजय प्रसाद, पुलिस महानिदेशक श्री विजय कुमार, अपर पुलिस महानिदेशक, पीएसी डॉ. के.एस. प्रताप कुमार एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण सम्मिलित हुए।

इसे भी पढ़े -  लखनऊ-यूपी की 14 लोकसभा सीटों पर करीब 58% मतदान.
Jamuna college
Aditya