RS Shivmurti

राजातालाब में 30 फीट ऊंची चर्चित अनोखी होलिका स्थापित

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

राजातालाब।आराजी लाइन विकासखंड क्षेत्र के राजातालाब जंसा मार्ग के किनारे कचनार राजातालाब में विगत कई वर्षों की भांति इस वर्ष भी स्थानीय ग्रामीणों द्वारा लगभग 30 फुट ऊँची आकर्षक अनोखी होलिका स्थापित की गई है। इस अनोखी होलिका को मुखौटा लगाकर रंग-बिरंगे कपड़ा पहना कर पुतले के रूप में बनाया गया है और प्रहलाद की मूर्ति को इस अनोखी होलिका के गोद में बैठाया गया है। इसके चारों तरफ रंग-बिरंगे झालर बत्तियों से सजाया गया है। इस अनोखी होलिका का क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।

RS Shivmurti
इसे भी पढ़े -  वाहन चोरी करने वाले 01 बाल अपचारी को थाना लंका पुलिस द्वारा गिरफ्तार करते हुए उसके पास से चोरी की 01 अदद मोटरसाइकिल बरामद
Jamuna college
Aditya