RS Shivmurti

हमीरपुर में भीषण सड़क हादसा: दो ट्रकों की टक्कर में 3 की मौत

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

हमीरपुर जिले के मौदहा क्षेत्र में नेशनल हाईवे-34 पर दो ट्रकों की आमने-सामने भीषण टक्कर हो गई, जिससे मौके पर ही तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रकों में आग लग गई, जिससे स्थिति और भयावह हो गई।

RS Shivmurti

मृतकों में एक ट्रक चालक, खलासी और एक अन्य व्यक्ति शामिल हैं। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रकों के परखच्चे उड़ गए। आग की लपटों को देखकर आसपास के लोग दहशत में आ गए और तुरंत पुलिस व दमकल विभाग को सूचना दी गई।

घटनास्थल पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। वहीं, पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

फिलहाल, पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है। प्रारंभिक जांच में अनुमान लगाया जा रहा है कि यह दुर्घटना तेज रफ्तार या ओवरटेकिंग के कारण हुई होगी। इस दर्दनाक घटना से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।

इसे भी पढ़े -  यूपी रोडवेज की AC और जनरथ बसों का किराया घटा
Jamuna college
Aditya