वाराणसी एयरपोर्ट पर खर्च होंगे 2,870 करोड़, नए टर्मिनल में दिखेगी काशी की संस्कृति, पोर्टिको में गूंजेंगे वेद मंत्र

खबर को शेयर करे

वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की सुविधाएं और उसका स्वरूप अब बदलने वाला है। नए टर्मिनल का निर्माण और रनवे विस्तार के बाद बाबतपुर एयरपोर्ट को देश के बड़े एयरपोर्ट्स की सूची में शामिल किया जाएगा। इसके विस्तार के लिए केंद्रीय कैबिनेट ने 2,870 करोड़ रुपए का बजट मंजूर किया है।

नए एयरपोर्ट भवन के पोर्टिको में वेद मंत्र लिखे जाएंगे। नए टर्मिनल में गंगा घाट, मंदिरों के घाट और सारनाथ की झलक देखने को मिलेगी। पूरे भवन में काशी की ऐतिहासिक और पौराणिक धरोहर प्रदर्शित की जाएगी। काशी का यह एयरपोर्ट विश्व को प्राचीनता, सांस्कृतिक विरासत और भारतीय संस्कृति का संदेश भी देगा।

एयरपोर्ट पर विभिन्न कलाकृतियाँ भारत की प्रगति का प्रतीक होंगी। इसमें टर्मिनल निर्माण और रनवे विस्तार शामिल हैं। नया स्वरूप विकसित देशों की तरह हाईटेक होगा, जिसकी खासियत होगी कि ग्लास से प्राकृतिक रोशनी या सूरज की रोशनी बढ़ाई जाएगी।

इसे भी पढ़े -  4 जून के बाद राहुल गांधी गाएंगे 'चल उड़ जा रे पंछी, ये देश हुआ बेगाना’: 'आप की अदालत' शो में सीएम योगी का तंज