RS Shivmurti

05 वर्षों से फरार 25000 का ईनामिया गैंगस्टर थाना लंका पुलिस द्वारा गिरफ्तार

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

वाराणसी – -पुलिस आयुक्त महोदय कमिश्नरट वाराणसी द्वारा वांछित, पुरस्कार घोषित अपराधियों की गिरफ्तारी एवं घटित होने वाले अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने के क्रम में दिए गए निर्देशों के अनुपालन में पुलिस उपायुक्त, काशी जोन, कमिश्नरेट वाराणसी के निर्देशन में व अपर पुलिस उपायुक्त, काशी जोन, कमिश्नरेट वाराणसी व सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी लंका के कुशल नेतृत्व में लंका पुलिस द्वारा मार्डन मैरेज लान (गेस्ट हाउस) थाना क्षेत्र रामनगर से ईनामिया गैंगस्टर विशाल चौधरी पुत्र स्व० नन्देश्वर चौधरी नि एन 15/111 ए सुदामापुर थाना भेलूपुर वाराणसी उम्र करीब 44 वर्ष को गिरफ्तार किया गया। आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

RS Shivmurti
इसे भी पढ़े -  “मिशन शक्ति” अभियान फेज-5 के तहत महिलाओं और बालिकाओं के लिए जागरुकता अभियान
Jamuna college
Aditya