RS Shivmurti

25000/-25000/- (पच्चीस-पच्चीस हजार) रुपये के 02 नफर इनामिया अभियुक्त गिरफ्तार

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

RS Shivmurti

थाना बांसडीह अंतर्गत दिनांक 20.07.2024 को हुयी एक व्यक्ति की हत्या से सम्बन्धित 25000/-25000/- (पच्चीस-पच्चीस हजार) रुपये के 02 नफर इनामिया अभियुक्त गिरफ्तार ।

दिनांक 20.07.2024 को थाना बांसडीह क्षेत्र अंतर्गत हुई हत्या से सम्बन्धित 25000/, 25000/ रुपये के इनामिया 02 नफर नामजद वांछित अभियुक्तों 1- अंकित यादव पुत्र शुकुल यादव निवासी दरांव थाना बांसडीह जनपद बलिया व 2- ओमप्रकाश यादव उर्फ प्रकाश यादव पुत्र रमेश यादव निवासी पिण्डहरा थाना बांसडीह बलिया को मुखबिर की सूचना पर आज दिनांक 23.07.2024 को स्वाट टीम बलिया व बांसडीह पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध नियमानुसार आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।

संबंधित मु0अ0सं0-

  1. मु0अ0सं0 236/2024 धारा 191(2),191(3),190,103(1) बीएनएस थाना बांसडीह जनपद बलिया ।

गिरफ्तार अभियुक्तगण-
1- अंकित यादव पुत्र शुकुल यादव निवासी दरांव थाना बांसडीह जनपद बलिया ।
2- ओमप्रकाश यादव उर्फ प्रकाश यादव पुत्र रमेश यादव निवासी पिण्डहरा थाना बांसडीह बलिया ।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-
स्वाट टीम बलिया मय फोर्स
बांसडीह पुलिस मय फोर्स

सोशल मीडिया सेल
बलिया पुलिस

इसे भी पढ़े -  अनंत चतुर्दशी पर उत्तर प्रदेश में पशुबधशालाएं और मांस की दुकानें रहेंगी बंद
Jamuna college
Aditya