


दिनांक 18.02.2025 को वाराणसी विकास प्राधिकरण वाराणसी द्वारा नगर की यातायात व्यवस्था व महाकुम्भ 2025 के पलट प्रवाह में आने वाले दर्शनार्थियों/स्नानार्थियों को सुगम यातायात प्रदान करने हेतु सहयोगार्थ कार्यवाही करते हुए श्री पुलकित गर्ग उपाध्यक्ष वाराणसी विकास प्राधिकरण वाराणसी द्वारा श्री राजेश कुमार पाण्डेय अपर पुलिस उपायुक्त, यातायात कमिश्नरेट वाराणसी को 100 मोबाइल बैरियर (आयरन) तथा 100 फोल्डिंग बैरियर (आयरन) प्रदान किया गया। वाराणसी विकास प्राधिकरण वाराणसी द्वारा प्रदत्त 200 बैरियर यातायात संचालन में मददगार साबित होगा। इससे पूर्व 01 अदद जे0सी0बी0 क्रेन व 02 अदद छोटी क्रेन, विकास प्राधिकरण वाराणसी द्वारा उपलब्ध कराया गया है, जो यातायात संचालन में अवरोध उत्पन्न करने वाले वाहनों को हटाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। इसके अतिरिक्त उपाध्यक्ष वाराणसी विकास प्राधिकरण वाराणसी द्वारा, यातायात संचालन में प्रयोगार्थ 150 जर्सी बैरियर व 01 अदद ट्रैक्ट्रर लिफ्टर क्रेन के साथ-साथ अन्य उपकरण व सामग्री जो यातायात पुलिस को आवश्यकता है, निकट भविष्य में प्रदान करने हेतु आश्वासन दिया गया। कार्यक्रम की समाप्ति के उपरान्त अपर पुलिस उपायुक्त यातायात के प्रस्ताव पर कचहरी व उसके आस-पास वाहनों के पार्किंग की समस्या के दृष्टिगत वाहनों को पार्क करने हेतु उपाध्यक्ष, वाराणसी विकास प्राधिकरण वाराणसी द्वारा निरीक्षण किया गया।
