25000 रुपये रिश्वत लेते पकड़े गए विकास प्राधिकरण के 2 अधिकारी व संविदा कर्मी

खबर को शेयर करे

वाराणसी। दिनांक 18-07-2025 को शिकायतकर्ता अजय कुमार गुप्ता पुत्र अमिल गुप्ता निवासी मकान संख्या 020-3/1233, रामपुर, रामनगर, थाना-रामनगर, जनपद-वाराणसी द्वारा थाना-एण्टी करप्शन, वाराणसी इकाई में एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया था। उक्त शिकायत पर कार्यवाही करते हुए दिनांक 19-07-2025 को विकास प्राधिकरण जोन- पड़ाव, वाराणसी से तीन अभियुक्तों को रंगेहाथ 25000/- रुपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्तों में शामिल हैं:

  1. गौरव सिंह पुत्र स्व. जमप्रकाश, निवासी हथनीरा कला, लोनिमाडिह, आजमगढ़ — वर्तमान पद: सहायक अभियंता, विकास प्राधिकरण, पड़ाव, वाराणसी।
  2. अशोक यादव पुत्र श्री रामजन्म यादव, निवासी सलाहाबाद मोड़, थाना-कोतवाली, जनपद-मऊ — वर्तमान पद: अवर अभियंता, विकास प्राधिकरण, पड़ाव, वाराणसी।
  3. मोहम्मद अनस पुत्र अकबाल अहमद अंसारी, निवासी एम.जे.-19, संगम कॉलोनी, शिवपुर, थाना-शिवपुर, वाराणसी — वर्तमान पद: एसोसिएट इंजीनियर (संविदाकर्मी), विकास प्राधिकरण, पड़ाव, वाराणसी।

शिकायतकर्ता द्वारा आरोप लगाया गया था कि प्लॉट के संबंध में दिए गए नक्शा-पास (स्वीकृति पास) नोटिस पर कार्यवाही करने के एवज में इन अधिकारियों द्वारा रिश्वत की मांग की गई थी। दिनांक 19-07-2025 को समय लगभग 15:15 बजे, जोन-5, पड़ाव स्थित कार्यालय से अभियुक्त मोहम्मद अनस को रिश्वत की राशि 25000/- रुपये वाहन सं. UP65 ES 7775 की डिग्गी में रखते समय रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया। बरामदगी की कार्यवाही दोनों लोक साक्षियों की उपस्थिति में संपन्न हुई।

उक्त तीनों अभियुक्तों के विरुद्ध थाना-रामनगर में विधिक कार्रवाई की जा रही है।

इसे भी पढ़े -  91 शिक्षक मास्टर ट्रेनरके रूप में प्रशिक्षित