

वाराणसी। मंडुवाडीह थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग मामलों में कस्बा चौकी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आवेदकों के खोए हुए मोबाइल फ़ोन बरामद कर सुपुर्द कर दिए। दोनों ही मामलों में चौकी प्रभारी कस्बा मंडुवाडीह राहुल कुमार सिंह एवं कांस्टेबल आनंद कुमार की सक्रिय भूमिका रही।
बलिया निवासी अंकुर कुमार सिंघानिया पुत्र ओमप्रकाश अपनी माँ का इलाज कराने अपैक्स हॉस्पिटल वाराणसी आए थे। इसी दौरान उनका कीमती आईफ़ोन 14 मंडुवाडीह रेलवे स्टेशन के पास गुम हो गया।
आवेदन मिलने पर चौकी प्रभारी राहुल कुमार सिंह ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए कांस्टेबल आनंद कुमार की तकनीकी जानकारी की मदद से मात्र दो घंटे के भीतर आईफ़ोन बरामद कर लिया।
बरामद मोबाइल आवेदक को सुपुर्द किया गया वहीं दूसरी घटना
में भदोही निवासिनी नीलम पत्नी शनि कुमार मंडुवाडीह चौराहे से ऑटो पकड़कर गैलेक्सी हॉस्पिटल जा रही थीं। इसी दौरान उनका मोबाइल ऑटो में छूट गया।
मामले की जानकारी मिलने पर चौकी प्रभारी राहुल कुमार सिंह एवं कांस्टेबल आनंद कुमार ने सड़क किनारे लगे कैमरों की मदद से ऑटो का नंबर पहचानकर ऑटो मालिक से संपर्क किया और मात्र एक घंटे में मोबाइल बरामद कर लिया।
मोबाइल आवेदिका को सुपुर्द करने पर उन्होंने भी पुलिस की तत्परता की सराहना की।

