RS Shivmurti

काशी विश्वनाथ धाम का 2 KM तक का दायरा मीट-मांस से होगा मुक्त

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

वाराणसी में काशी विश्वनाथ धाम के 2 किलोमीटर दायरे में आने वाली मीट मांस की दुकानों पर वाराणसी नगर निगम और खाद्य विभाग की कार्रवाई लगातार जारी है।

RS Shivmurti

जनवरी 2024 में मिनी सदन वाराणसी नगर निगम द्वारा यह प्रस्ताव पारित किया गया था कि काशी विश्वनाथ धाम के 2 किलोमीटर के परिधि में मीट मांस की दुकान पर रोक रहेगी।

इसी निर्णय को आगे बढ़ाते हुए दुकानों पर कार्रवाई की जा रही है।

इसे भी पढ़े -  एडिशनल सीपी ने की गश्त
Jamuna college
Aditya