RS Shivmurti

पहड़िया मंडी से दुकान का ताला तोड़ 17 बोरी लहसुन चोरी…

खबर को शेयर करे

वाराणसी। जिले के लालपुर पांडेयपुर थाने से सटी पहाड़िया मंडी में एक दुकान का ताला तोड़कर बीती रात चोरो ने 17 बोरी लहसुन उठा ले गए। सुबह घटना की जानकारी होने पर आढ़ती अजय मौर्या ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। अजय मौर्या ने बताया कि लहसुन की कीमत डेढ़ लाख रुपये है। आशंका जताई कि लहसुन चुरा कर मालवाहक से ले जाया गया है

RS Shivmurti
इसे भी पढ़े -  बेरहम पत्नी की करतूत: मायके जा रही महिला ने पति के साथ की मारपीट, बेटे का हाथ तोड़ा
Jamuna college
Aditya