RS Shivmurti

जिलाधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में 15 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस का नमोघाट पर हुआ आयोजन

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार” वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगे हम” पर आधारित थीम पर आयोजित हुए विभिन्न कार्यक्रम

RS Shivmurti

18 साल के सभी युवा वोटर लिस्ट में अपना नाम अवश्य पंजीकृत कराएं- जिला निर्वाचन अधिकारी

वाराणसी। भारत निर्वाचन आयोग की “वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगे हम (Nothing like voting, l vote for sure)” की थीम पर आधारित 15 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम का आयोजन जिलाधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी एस. राजलिंगम की अध्यक्षता में नमोघाट पर संपन्न हुआ।
कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विद्यालयों की छात्राओं द्वारा मतदाता जागरूकता हेतु नृत्य, संगीत, नुक्कड़ नाटक आदि के माध्यम से मोहक प्रस्तुति की गई। इस दौरान नए बने युवा मतदाताओं को जिलाधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा वोटर आईकार्ड का वितरण भी किया गया। जनपद में मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम में अच्छे कार्य करने वाले बूथ लेवल ऑफिसर एवं सुपरवाइजरों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। लोकसभा निर्वाचन के दौरान मॉडल बूथ बनाने वाली संस्थाओं, सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर्स, मतदाता जागरूकता में बेहतर कार्य करने वाली शिक्षण संस्थाओं/ व्यक्तियों को जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
उक्त अवसर पर जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी ने अपने संबोधन में राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाए जाने के औचित्य के विषय में बताया। उन्होंने कहा कि जिम्मेदार नागरिक होने के नाते सभी पात्र व्यक्ति मतदाता सूची में अपना नाम अवश्य जुड़वाएं। 18 साल के सभी युवा वोटर लिस्ट में अपना नाम पंजीकृत कराएं। उन्होंने कहा कि स्वस्थ लोकतंत्र के लिए सभी को अपना मतदान करना आवश्यक है। उन्होंने युवा मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि आप स्वयं भी अपना पंजीकरण कराएं तथा दूसरों को भी जागरूक करें। आप सभी स्वयं एम्बेसडर बने। कार्यक्रम में जिलाधिकारी द्वारा सभी को मतदाता शपथ भी दिलाई गई।
कार्यक्रम के प्रारंभ में मुख्य विकास अधिकारी/ नोडल अधिकारी स्वीप हिमांशु नागपाल द्वारा राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम की रूपरेखा के विषय में बताया गया।
उक्त अवसर पर अपर जिलाधिकारी(प्रशासन)/ उप जिला निर्वाचन अधिकारी बिपिन कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, स्वीप आईकॉन नीलू मिश्रा, विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य, छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

इसे भी पढ़े -  भारत सरकार के तत्वावधान में आयोजित अंतर जनपद युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम का सफलतापूर्वक समापन
Jamuna college
Aditya