थाना सरपतहां पुलिस टीम द्वारा पेश की गयी ईमानदारी की मिशाल, प्लास्टिक की थैली में मिला 1,40,000/-रुपया स्वामी को किया गया वापस-

खबर को शेयर करे

आज दिनांक 08.02.2025 को थाना सरतपहाँ मौजूदा प्रभारी उ0नि0 जियाउद्दीन मय हमराह द्वारा क्षेत्र भ्रमण के दौरान सरायमोहिद्दीनपुर से सुरापुर की तरफ जाते समय एक मो0सा0 जो सुरापुर से शाहगंज की तरफ जा रही थी कि रामनगर मे मो0सा0 सवार की की डिग्गी से एक काली रंग की प्लास्टिक गिर गयी। उक्त प्लास्टिक की थैली को पुलिस टीम द्वारा उठाकर देखा गया तो उसमे रुपया था, तत्काल सरकारी गाड़ी से मो0सा0 का पीछा कर उक्त मो0सा0 सवार को रोककर उससे पुछताछ की गयी तो उस व्यक्ति द्वारा अपना नाम मोनू वर्मा पुत्र गजराज वर्मा निवासी चिल्लीरामपुर थाना सरपतहा जनपद जौनपुर बताया गया और बताया कि मैं शाहगंज मंडी से सामान लेने जा रहा हूँ। मोनू वर्मा के साथ थाना आकर पैसे की गिनती करने पर 1,40,000/-(एक लाख चालीस हजार रुपया) था। जिसे मोनू वर्मा को सुपुर्द किया गया। मोनू वर्मा द्वारा पुलिस टीम का आभार व्यक्त किया गया एवं पुलिस की कार्यवाही की क्षेत्रीय लोगो द्वारा भूरी भूरी प्रशन्सा की जा रही है।
पुलिस टीम का विवरण-

  1. प्रभारी उ0नि0 जियाउद्दीन थाना सरपतहाँ जौनपुर।
  2. हे0का0 कान्ति कचन थाना सरपतहाँ जौनपुर।
  3. का0 अंकित राय, का0 पवन कुमार यादव, का0 ओम प्रकाश थाना सरपतहाँ जौनपुर।
इसे भी पढ़े -  सुनील पाल किडनैपिंग केस: बिजनौर से जुड़ा कनेक्शन