RS Shivmurti

लोकबंधु राजनारायण की 107 वीं जयंती व डॉ राम मनोहर लोहिया स्नातकोत्तर महाविद्यालय का मनाया गया स्थापना दिवस

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

राजातालाब। डॉ राम मनोहर लोहिया पी जी कॉलेज भैरवतालाब में शनिवार को लोक बंधु राज नारायण के सुपुत्र एवं कॉलेज के संरक्षक राधे मोहन सिंह की अध्यक्षता में आयोजित लोक बंधु राजनारायण की 107 वीं जयंती समारोह व महाविद्यालय के स्थापना दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य धर्मेंद्र राय तथा विशिष्ट अतिथि कॉलेज के अध्यक्ष जयकेश मिश्रा व पूर्व प्राचार्य डा काशीनाथ सिंह ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। कार्यक्रम में आए हुए अतिथियों को अंग वस्त्र के साथ स्मृति चिन्ह देकर प्राचार्य प्रोफेसर आशुतोष कुमार व प्रबंधक सुशील सिंह तोयज ने स्वागत किया। डॉ राम मनोहर लोहिया तथा लोक बंधु राज नारायण के मूर्ति पर माल्यार्पण करने के उपरांत मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य धर्मेंद्र राय ने कहा कि लोग बंधु नारायण जी गरीबों को मसीहा थे उनका नारा था कि ‘गरीबों को मिले रोटी तो मेरी जान सस्ती है’।विशिष्ट अतिथि डॉक्टर काशीनाथ सिंह ने कहा कि लोकबंधु राजनारायण किसी जाति विशेष के नेता नहीं थे वे एक विचार थे।कार्यक्रम के दौरान दी तहसील बार एसोसिएशन राजातालाब के प्रतिनिधि मंडल पूर्व अध्यक्ष सुनील सिंह ,पूर्व महामंत्री प्रदीप सिंह, नंदकिशोर सिंह, अरविंद कुमार सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अखिलेश श्रीवास्तव, मनीष कुमार सिंह,अखिलेश गुप्ता, ज्ञान प्रकाश दुबे ,रविंद्र कुमार वर्मा सहित सभी लोगों ने मुख्य अतिथि को लोक बंधु राजनारायण की जन्मस्थली पर हो रहे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम गंजारी का नाम लोकबंधु राजनारायण के नाम से किया जाने हेतु मांग पत्र सौपा। मुख्य अतिथि ने आश्वासन दिया कि आपका यह ज्ञापन प्रधानमंत्री जी तक पहुंचा दी जाएगी और प्रयास किया जाएगा। कॉलेज के छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया।कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर नरेंद्र कुमार राय ने किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से डॉक्टर सुशील कुमार दुबे,शैलू सिंह,अखिलेश मिश्रा, ओम प्रकाश सिंह, धर्मेंद्र श्रीवास्तव, रणधीर सिंह इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

RS Shivmurti
इसे भी पढ़े -  अजय राय का आरोप: "दौरे पर रोक अन्याय छिपाने की कोशिश"
Jamuna college
Aditya