magbo system

10 हजार की वसूली के लिए फंसे 2 दरोगा:

SSP ने दोनों दरोगा को किया सस्पेंड, विभागीय जांच भी शुरु
~~~
10 हजार रुपये की वसूली के फेर में दो दराेगा फंस गए। एसएसपी बरेली घुले सुशील चंद्रभान ने बताया कि 10 हजार रुपये के लेनदेन सम्बंधी बात करते हुए दोनों दरोगा को सस्पेंड किया गया है। दोनों के खिलाफ विभागीय जांच भी शुरू कर दी गई है।
दरोगा सूरजभान सिंह और दरोगा रणधीर सिंह थाना शेरगढ़ बरेली में तैनात हैं। सोशल मीडिया पर वायरल ऑडियो में सूरजभान सिंह द्वारा साथी दरोगा रणधीर सिंह के लिए जनता के व्यक्ति से 10,000 रुपये के लेनदेन सम्बन्धी बात की गई। एसएसपी का कहना है कि दोनों इस फलस्वरुप अपने पदीय दायित्वों के विपरीत कार्य कर कर्तव्यपालन के प्रति घोर लापरवाही,अनुशासनहीनता की है। अब दोनों को निलंबित किया है।

खबर को शेयर करे