magbo system

Editor

हाइवोल्टेज करंट की चपेट में आने से 1 की मौत 1 घायल

वाराणसी। मंडुवाडीह क्षेत्र के भुल्लनपुर के उद्देश्य नगर में रविवार को मकान में पेण्ट करते समय हाईवोल्टेज करंट की चपेट में आने से सतेंद्र कुमार 26 वर्ष निवासी रोहनिया की मौत हो गयी जबकि साथ में काम कर रहा कर्मराज सिंह 30 वर्ष घायल हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार उद्देश्य नगर कॉलोनी में नीलेश कुमार के निर्माणाधीन मकान में पेंट का काम चल रहा था और उन्हें ही मकान से सट कर हाईटेंशन की लाइन गयी है रविवार को पाइप ऊपर खीचते वक्त पाइप में करंट उतर गया जिससे सतेंद्र की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि कर्मराज को झटका लगा और वह गिर पड़ा । सूचना पाकर पहुचे थानाप्रभारी अजयराज वर्मा व चौकी इंचार्ज मड़ौली ने घायल को अस्पताल पहुँचाया व मृतक के शव को पीएम हेतु भरजा।

VK Finance
खबर को शेयर करे

Leave a Comment