अनुमानित कीमत करीब 50 लाख के अवैध गांजा के साथ 02 अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर गिरफ्तार —
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘अभिनन्दन’ द्वारा जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने हेतु अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ तथा अवैध शराब एवं मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री पर अंकुश लगाते हुए तस्करी में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी सहित प्रभावी कार्यवाही करने हेतु जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षगण को निर्देश दिये गये हैं ।
उक्त निर्देश के अनुक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन व क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन के कुशल पर्वेक्षण मे एसओजी , सर्विलांस एवं थाना अहरौरा की संयुक्त पुलिस टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है । दिनांकः24.12.2023 को एसओजी , सर्विलांस एवं थाना अहरौरा की संयुक्त पुलिस टीम मुखबीर की सूचना व इलेक्ट्रानिक शर्विलांस के माध्यम से अवैध गाँजा तस्करी की सूचना प्रप्ता हुई थी । जिस सूचना के आधार पर संयुक्त टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए इमिलियाचट्टी से अदलहाट के रास्ते पर एक सफेद रंग की हुंडई वरना कार संख्या JH02AQ1010 से भागते हुए 02 गाँजा तस्करो को पकड़ने मे महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई । पकड़े गये अभियुक्त क्रमशः 1. हनीफ अली खाँ पुत्र अजहर अली खाँ नि0 रिसलदारनगर थाना डोरन्डा जनपद राँची झारखण्ड उम्र करीब 26 वर्ष 2. असफाक आलम पुत्र मु0 हुसैन नि0 मनीटोला डोरन्डा जनपद राँची झारखण्ड उम्र करीब 29 वर्ष है जिनके पास से बरामद कार मे डिग्गी के पीछे बने चैम्बर मे कुल 151.100 कि0ग्रा0 अवैध गाँजा बरामद किया गया । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना अहरौरा पर मु0अ0सं0-288/2023 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर गिरफ्तार उपरोक्त अभियुक्तों के विरूद्ध नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए मा0न्यायालय/जेल भेजा जा रहा है । गांजा परिवहन में प्रयुक्त हुंडई वरना कार संख्या JH02AQ1010 को अन्तर्गत धारा 207 एमवी एक्ट में सीज किया गया तथा अवैध गाँजा की तस्करी के श्रोतो की भी जानकारी की जा रही है ।
पूछताछ विवरण —
गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा पूछताछ में बताया गया कि हम लोगों द्वारा उड़िसा से गांजा को कार में छिपाकर मीरजापुर वाराणसी के रास्ते दिल्ली एवं अन्य प्रान्तो मे मांग के अनुसार सप्लाई करते है तथा गांजा बिक्री के पैसे को आपस में बांटकर भौतिक सुख सुविधाओं का लाभ लेते है ।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण —
- हनीफ अली खाँ पुत्र अजहर अली खाँ नि0 रिसलदारनगर थाना डोरन्डा जनपद राँची झारखण्ड उम्र करीब 26 वर्ष
- असफाक आलम पुत्र मु0 हुसैन नि0 मनीटोला थाना डोरन्डा जनपद राँची झारखण्ड उम्र करीब 29 वर्ष
बरामदगी विवरण —
151.100 कि0ग्रा0 अवैध गांजा (अनुमानित कीमत 50 लाख रूपये)।
गांजा परिवहन में प्रयुक्त हुंडई वरना कार संख्या JH02AQ1010 (अनुमानित कीमत 10 लाख रूपये)।
जामा तलाशी से ₹ 4800/- नगद, 02 अदद एनड्रायड मोबाइल
पंजीकृत अभियोग- - मु0अ0स0-288/2023 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना अहरौरा जनपद मीरजापुर ।
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम —
एसओजी व सर्विलांस टीम थाना अहरौरा टीम
उ0नि0 संजय कुमार सिंह – प्रभारी SOG / स्वाट टीम
हे0का0 अनूप सिंह – SOG टीम
हे0का0 प्रवीण कुमार – SOG टीम
हे0का0 विवेक दूबे – SOG टीम
हे0का0 अनिल पटेल – SOG टीम
हे0का0 नितिल कुमार सिंह – साईबर सेल प्र0निरी0 अमित मिश्रा – थाना अहरौरा
उ0नि0 दिलीप कुमार – थाना अहरौरा
हे0का0 जयप्रकाश यादव, हे0का0 सचिन मौर्या, हे0का0 सर्वेश यादव, हे0का0 अजय यादव, हे0का0 भानू प्रताप सिंह , हे0का0 गुड्डू बिन्द , का0 मुकेश यादव
सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम को पुलिस अधीक्षक जनपद मीरजापुर द्वारा उत्साहवर्धन हेतु रु0 25000-/ के नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया ।