थाना बांसडीह जनपद बलिया पुलिस द्वारा हत्या कारित करने वाले 02 नफर अभियुक्त गिरफ्तार

खबर को शेयर करे


घटना में प्रयुक्त 01 अदद विक्रम टेम्पो न0 UP70DT5518 सहित अन्य सामान बरामद ।

श्रीमान् पुलिस अधीक्षक बलिया महोदय श्री देव रंजन वर्मा द्वारा जनपद में चलाये जा रहे अपराध एवं अपराधियों के सम्बन्ध में श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी, एवं श्रीमान् क्षेत्राधिकारी बांसडीह महोदय के कुशल निर्देशन में दिनांक- 19.06.2024 सोशल मीडिया सेल द्वारा डिजिटिल वालियंटर वाट्सएप्प ग्रुप, थाना बांसडीह पर अज्ञात शव शिनाख्त हेतु पम्पलेट मय फोटो व विवरण सहित प्राप्त हुआ था उक्त अज्ञात शव शिनाख्त के क्रम में लोगों से पूछताछ किया गया तो अज्ञात शव की शिनाख्त मृतका कुमारी लीलावती पुत्री स्व0 पतरू राजभर निवासी पिण्डहरा थाना बांसडीह, जनपद बलिया उम्र करीब 17 वर्ष के रुप में पहचान हुई जिसके सम्बन्ध में विस्तृत रुप से जानकारी किया गया तो ज्ञात हुआ कि मृतका कु० लीलावती किसी लड़के से मोबाइल फोन पर बात करती थी, जिसकी जानकारी उसके भाई बिकाऊ राजभर, जोगिन्दर राजभर, रविन्दर राजभर पुत्रगण स्व0 पतरु राजभर को हुई तो इन लोगों द्वारा आपत्ति करते हुये बात करने से मना किया गया लेकिन उसके बावजूद भी लगातार बात करती रही जिससे नाराज होकर तीनों भाई क्रमशः बिकाऊ राजभर, जोगिन्दर राजभर, रविन्दर राजभर पुत्रगण स्व0 पतरु राजभर मिलकर उसकी साड़ी से बांध कर हत्या करके पहचान छिपाने के लिये चेहरे पर बैटरी (तेजाब) का पानी डालकर चेहरे को परिवर्तित कर दिया गया तथा शव को साड़ी में बांधकर विक्रम टैम्पो में तीनों भाई एक साथ ले जाकर थाना क्षेत्र बांसडीह रोड बालखण्डी बाबा मंदिर पुलिया के पास ले जाकर फेंक दिये थे । शव की शिनाख्त होने के उपरांत मामला संज्ञेय अपराध पाये जाने पर ग्राम चौकीदार की सूचना पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-216/24 धारा 302/201 /34 भा0द0वि0 दिनांक 05.07.2024 को पंजीकृत करते हुए घटना में शामिल 1. विकाऊ राजभर पुत्र स्व0 पतरु उम्र 40 वर्ष निवासी पिण्डहरा थाना बांसडीह, जनपद बलिया 2. जोगिन्दर राजभर पुत्र स्व0 पतरु राजभर उम्र करीब 35 वर्ष निवासी पिण्डहरा थाना बांसडीह, जनपद बलिया को गिरफ्तार कर घटना से सम्बन्धित 01 अदद साड़ी, 01 प्लास्टिक की प्रयुक्त तेजाब बोतल व घटना में प्रयुक्त वाहन विक्रम टेम्पू नम्बर UP70DT5518 बरामद किय़ा गया ।
बरामदगी के आधार पर गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्व थाना स्थानीय पर नियमानुसार आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए मा0 न्यायालय के समक्ष भेजा जा रहा है ।

इसे भी पढ़े -  प्रधानमंत्री ने काशीवासियों सहित के प्रदेश एवं देशवासियों को दी 6611.18 करोड़ की 23 विकास परियोजनाओं की सौगात

पंजीकृत अभियोग-
मु0अ0सं0 216/2024 धारा 302,201,34 भादवि थाना बांसडीह बलिया ।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता-

  1. जोगिन्दर राजभर पुत्र स्व0 पतरु राजभर निवासी पिण्डहरा थाना बासडीह जनपद बलिया ।
  2. विकाऊ राजभर पुत्र स्व0 पतरु निवासी पिण्डहरा थाना बांसडीह जनपद बलिया ।

बरामदगी विवरण-

  1. 01 अदद साड़ी
  2. 01 प्लास्टिक की बोतल
  3. 01 अदद वाहन विक्रम टेम्पू नम्बर UP70DT5518,

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-
1- प्रभारी निरीक्षक श्री संजय सिंह थाना बांसडीह, जनपद बलिया ।
2- व0उ0नि0 श्री रंजीत विश्वकर्मा थाना बांसडीह, जनपद बलिया ।
3- का0 धीरज मौर्या थाना बांसडीह, जनपद बलिया ।
4- का0 श्याम सिंह थाना बांसडीह, जनपद बलिया ।
5- का0 राहुल प्रसाद थाना बांसडीह, जनपद बलिया ।
6- का0 असलम परवेज थाना बांसडीह, जनपद बलिया ।

सोशल मीडिया सेल
बलिया पुलिस