magbo system

शिवपुर पुलिस टीम द्वारा छिनैती के मुकदमे में वांछित 02 नफर अभियुक्त

गिरफ्तार व कब्जे से 01 अदद लाकेट पीली धातु, 01 अदद मंगलसूत्र पीली धातु व कुछ नगद बरामद ।

श् पुलिस आयुक्त वाराणसी के अपराधों की रोकथाम, चोरी/लूट/छिनौती की घटनाओ के सफल अनावरण एवं वांछित/फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, श्रीमान पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के निर्देशन मे, अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के पर्यवेक्षण मे एवं सहायक पुलिस आयुक्त कैण्ट के नेतृत्व में थाना शिवपुर पुलिस टीम द्वारा “ऑपरेशन चक्रव्यूह” के तहत मुखबिर की सूचना पर मु०अ०सं० 478/2025 धारा 304(2)/317 (2) बीएनएस व 481/2025 धारा 304 (2)/317 (2) बीएनएस थाना शिवपुर कमिश्नरेट वाराणसी से संबंधित वांछित 02 नफर अभियुक्त को दिनांक-24.10.2025 को समय करीब 19.55 बजे कानूडीह अंडरपास के पास रिंग रोड थाना शिवपुर कमिश्नरेट वाराणसी से गिरफ्तार किया गया। उक्त सम्बन्ध में थाना शिवपुर पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

घटना का विवरण-

1-दिनांक-16.10.2025 को वादी मुकदमा/प्रार्थी ने दिनांक 14.10.2025 को स्कूटी पर स्वार दो अज्ञात व्यक्तियों द्वारा उनकी पत्नी का खेत से वापस घर आते समय, मंगलसूत्र छिनकर भाग जाने के संबंध में लिखित प्रार्थना पत्र दिया, जिसके आधार पर थाना शिवपुर पर मु0अ0सं0 478/2025 धारा 304 (2)/317 (2) बीएनएस पंजीकृत किया गया।

2-दिनांक-18.10.2025 को वादी मुकदमा/प्रार्थी ने दिनांक 17.10.2025 को स्कूटी पर एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा पुलिस को उनकी चाची का मंगलसूत्र (लाकेट) छिनकर भाग जाने के संबंध में लिखित प्रार्थना पत्र दिया, जिसके आधार पर थाना शिवपुर पर मु0अ0सं0 481/2025 धारा 304 (2)/317 (2) बीएनएस पंजीकृत किया गया।

पुलिस द्वारा गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण-

1-राजा सोनकर पुत्र भोला सोनकर निवासी स-25/99-बी- बि सोनकर बस्ती भोजूबीर थाना कैंट कमिश्नरेट वाराणसी उम्र करीब 25 वर्ष।

2.- राकेश सेठ पुत्र स्व० जयराम सेठ पता श-3/23 डॉ शारदा बिहार कालोनी मीरापुर बसही थाना शिवपुर कमिश्नरेट वाराणसी उम्र करीब 42 वर्ष।

गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समय-

दिनांक 24.10.2025 को समय करीब 19.55 बजे, कानूडीह अंडरपास के पास रिंग रोड थाना शिवपुर कमिश्नरेट वाराणसी।

बरामदगी का विवरण-

01 अदद लाकेट पीली धातु, 01 अदद मंगलसूत्र पीली धातु व 3400 रुपया नकद बरामद।

आपराधिक इतिहास-

अभियुक्त राजा सोनकर –

1-मु0अ0सं0 478/2025 धारा 304(2)/317 (2) बीएनएस थाना शिवपुर कमिश्नरेट वाराणसी।

2- मु0अ0सं0 481/2025 धारा 304(2)/317 (2) बीएनएस थाना शिवपुर कमिश्नरेट वाराणसी।

अभियुक्त राकेश सेठ–

1-मु0अ0सं0 478/2025 धारा 304 (2)/317(2) बीएनएस थाना शिवपुर कमिश्नरेट वाराणसी।

2- मु0अ0सं0 481/2025 धारा 304 (2)/317 (2) बीएनएस थाना शिवपुर कमिश्नरेट वाराणसी।

3-मु0अ0सं0-108/2011 धारा 13 सार्वजनिक जुआ अधिनियम थाना चोलापुर कमिश्नरेट वाराणसी।

गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम का विवरण-

उ०नि० जग नारायण, उ०नि० गौरव सिंह, उ०नि० शिव नारायण, हे० का० वसीम खान, का0 चंदन कुमार साह थाना शिवपुर कमिश्नरेट वाराणसी व उ0नि0 गौरव सिंह एसओजी प्रभारी मय टीम कमिश्ररेट वाराणसी।

खबर को शेयर करे