अभियुक्तगण के पास से चोरी हुआ मोबाइल, स्मार्ट वॉच सहित 13360 रुपये नगद बरामद ।
पुलिस अधीक्षक बलिया विक्रान्त वीर महोदय के कुशल निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक महोदय श्री कृपा शंकर के निकट पर्यवेक्षण में व क्षेत्राधिकारी नगर श्री गौरव कुमार शर्मा के कुशल नेतृत्व में थाना कोतवाली पुलिस टीम को मिली सफलता ।
घटना का संक्षिप्त विवरण-
उल्लेखनीय है कि थाना कोतवाली पर वादी द्वारा लिखित प्रार्थना पत्र के साथ शिकायत दर्ज करायी गयी कि दिनांक 01.11.2024 को लगभग समय 04 बजे सुबह वादी के घर में अज्ञात चोरों के द्वारा घुसकर चोरी की गयी है। इस सम्बन्ध में थाना कोतवाली पुलिस द्वारा मु.अ.स. 552/2024 धारा 305(a) बी.एन.एस पंजीकृत किया गया था।
इसी क्रम में आज दिनांक 03.11.2024 कोतवाली पुलिस टीम के उ0नि0 श्री सौरभ सिंह मय हमराह का0 विजयशंकर यादव कां0 विक्रम सिंह, कां0 अमरजीत प्रजापति प्रस्थान कर देखभाल क्षेत्र व तलाश वांछित अभियुक्त ,देखभाल क्षेत्र में मामूर थे कि मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित चोरी करने वाले 02 नफर व्यक्तियों 1. सोनू राम पुत्र अऩिल राम निवासी राजपूत नेवरी गौशाला रोड थाना कोतवाली जनपद बलिया उम्र करीब 29 वर्ष 2. राजकुमार साहनी पुत्र स्व0 अनिरुद्ध साहनी निवासी मिश्र नेवरी कदम चौराहा थाना कोतवाली जनपद बलिया उम्र करीब 35 वर्ष को काजीपुरा रेलवे की तरफ लगभग 200 मी० आगे से समय करीब 5:35 बजे पुलिस हिरासत मे लिया गया । जिनकी जमातलाशी में 13360 रु. नगद रुपये, 01 अदद एन्ड्राइड मोबाइल फोन विवो कंपनी, 01 अदद स्मार्ट वाच बरामद हुआ । बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय पर नियमानुसार आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए मा. न्यायालय के समक्ष भेजा जा रहा है ।
सम्बन्धित अभियोग-
- मु.अ.स. 552/2024 धारा 305(a) बीएनएस व धारा बढोत्तरी 317(2) बी.एन.एस थाना कोतवाली, बलिया ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता-
- सोनू राम पुत्र अऩिल राम निवासी राजपूत नेवरी गौशाला रोड थाना कोतवाली जनपद बलिया
- राजकुमार साहनी पुत्र स्व0 अनिरुद्ध साहनी निवासी मिश्र नेवरी कदम चौराहा थाना कोतवाली जनपद बलिया
बरामदगी-
- 13360 रु. नगद
- 01 अदद एन्ड्राइड मोबाइल फोन विवो कंपनी
- 01 अदद स्मार्ट वाच