magbo system

Sanjay Singhy

थाना दशाश्वमेध पुलिस टीम द्वारा मोबाइल चोरी करने वाला 01 अभियुक्त चोरी की 06 मोबाइल (कीमत लगभग 05 लाख) के साथ गिरफ्तार

पुलिस आयुक्त वाराणसी महोदय द्वारा अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम तथा चोरी/लूट व धोखाधड़ी की घटनाओं के सफल अनावरण एवं वांछित फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, श्रीमान् पुलिस उपायुक्त काशी जोन के निर्देशन में, श्रीमान् अपर पुलिस उपायुक्त काशी जोन के पर्यवेक्षण में एवं श्रीमान सहायक पुलिस आयुक्त दशाश्वमेध व प्रभारी निरीक्षक थाना दशाश्वमेध के नेतृत्व में थाना दशाश्वमेध पुलिस टीम द्वारा 01 अभियुक्त को चोरी के 06 मोबाइल (कीमत लगभग 05 लाख) के साथ गिरफ्तार कर मु0अ0सं0 01/2026 धारा 317(2),317 (5) बीएनएस पंजीकृत करते हुए विधिक कार्यवाही की जा रही है।

VK Finance

पूछताछ का विवरणः- अभियुक्त पूछताछ के दौरान बताया कि मैं कानपुर, रायबरेली, वाराणसी व अन्य जगहो पर त्योहारों पर भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर मोबाइल चोरी करता हूँ मोबाइल चोरी करके मोबाइल को मैं एल्युमिनियम की पन्नी में रखता हूँ जिससे मोबाइल का नेटवर्क गायब हो जाता है फिर उसको दूसरों को बेच देता हूँ जो पैसा मिलता उससे मैं अपना जीवन यापन करता हूँ। ये सभी 06 मोबाइल मैनें गंगा आरती के समय आरती देखने वाले लोगो से चोरी किया था। नये साल पर भी मैं दर्शनार्थियों का मोबाइल चोरी करता लेकिन आप लोगों नें मुझे पकड़ लिया।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-ओम कुमार महतो पुत्र विक्रम नोनिया निवासी ग्राम-तीन पहाड़ थाना राजमहल जिला साहेबगंज झारखण्ड उम्र करीब 19 वर्ष।

पंजीकृत अभियोग का विवरण- मु0अ0सं0-01/2026 धारा-317 (2), 317 (5) बीएनएस थाना दशाश्वमेध वाराणसी।

अभियुक्त का पूर्व आपराधिक इतिहासः-

  1. मु0अ0सं0 37/2023 धारा 34/411/413/414 भादवि थाना रावतपुर कानपुर कमिश्नरेट।
  2. मु0अ0सं0 405/2024 धारा 109/317 (2) बीएनएस व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना रावतपुर कानपुर कमिश्नरेट।

3.मु0अ0सं0 548/2019 धारा 41/411/413 भादवि थाना कोतवाली जिला रायबरेली।

बरामदगी का विवरण –

(1). एप्पल मोबाइल फोन बरंग स्लेटी

(2). एप्पल मोबाइल बरंग काला

(3). एप्पल मोबाइल बरंग हल्का आसमानी

(4). एप्पल मोबाइल बरंग हल्का आसमानी

(5). सैमसंग मोबाईल बरंग काला

(6). सैमसंग मोबाईल बरंग क्रीमकलर कुल कीमत लगभग 05 लाख रुपये।

विजयस्वारी का दिनांक स्थान दिनांक 21/12/2026 को स्थान प्रान महल घाल शाला स्थाश्रयेश नागापसी

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम का विवरण-

  1. थानाध्यक्ष श्री संतोष कुमार सिंह थाना दशाश्वमेध वाराणसी
  2. व0 उ.नि. सुनील कुमार गुप्ता थाना दशाश्वमेध वाराणसी

3.उ.नि. अनुज मणि तिवारी चौकी प्रभारी दशाश्वमेध थाना दशाश्वमेध वाराणसी मय हमराह

  1. उ.नि. शिव स्वरूप पाण्डेय थाना दशाश्वमेध वाराणसी
  2. उ.नि. रवि सिंह चौकी प्रभारी शीतलाघाट थाना दशाश्वमेध वाराणसी
  3. का. धनराज थाना दशाश्वमेध वाराणसी थाना दशाश्वमेध वाराणसी
  4. का. उपेन्द्र शाह थाना दशाश्वमेध वाराणसी
  5. का. देवेन्द्र प्रताप सिंह थाना दशाश्वमेध वाराणसी

सोशल मीडिया सेल पुलिस उपायुक्त काशी जोन कमिश्नरेट वाराणसी

खबर को शेयर करे

Leave a Comment