magbo system

हनुमान घाटी में असंतुलित होकर गहरी खाई में गिरा ट्रक

ड्राइवर ने कूद कर बचाई अपनी जान, हुआ घायल

अहरौरा।मिर्जापुर
थाना क्षेत्रान्तर्गत हनुमान पहाड़ी पर सोनभद्र की तरफ से आ रहा गिट्टी लदा ट्रक वाहन संख्याःUP64T8575 विपरीत दिशा से आ रही बाइक को बचाने के चक्कर में असन्तुलित होकर पलट गहरी खाई में चली गयी, जिससे ट्रक में आग लग गयी । चालक में किसी तरह खुद कर अपनी जान बचाई जलते ट्रक को देखकर केबिन में रखे रोकड़ समेत अन्य चीजों को निकालने का चालक द्वारा प्रयास किया गया जिस पर ट्रायल ब्लास्ट होने से वह भी घायल हो गया। राहगीरों ने किसी तरह चालक को बाहर निकाल पुलिस को सूचना दी।सूचना पर पुलिस उच्चाधिकारी व थाना पुलिस बल द्वारा मौके पर पहुंचकर घायल वाहन चालक राजनाथ पुत्र इन्द्रदेव निवासी ग्राम मरवतिया थाना नौगढ़ जनपद चन्दौली को इलाज हेतु अहरौरा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भिजवाया गया है तथा फायर ब्रिगेड की मदद से ट्रक में लगी आग को बुझा दिया गया हैं ।

खबर को शेयर करे