RS Shivmurti

सिर पर हथौड़े से वार कर मासूम को किया घायल

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

वाराणसी।मंडुवाडीह के बरेका में स्कूल जा रहे 10 वर्षीय छात्र को हथौडे से वॉर कर घायल कर दिया।
जानकारी के अनुसार भुलनपुर का रहने वाले बलराम विश्वकर्मा का 10 वर्षीय पुत्र इशांत विश्वकर्मा बाल निकेतन में कक्षा दो का छात्र है। शनिवार को सुबह वह स्कूल के लिए निकला।वह जैसे ही बरेका परिसर स्थित पुराने कोआपरेटिव बिल्डिंग के पास पहुचा तभी एक व्यक्ति मोटरसाइकिल से आकर उसके सिर पर हथौडे से ताबड़तोड़ तीन चार वर कर दिया।
जबतक आसपास के लोग कुछ समझ पाते हमलावर भाग गया।घायल छात्र को ट्रामा सेंटर इलाज के लिए ले जाया गया है। इस बारे में थानाप्रभारी मंडुवाडीह विमल कुमार मिश्रा ने बताया कि शनिवार को सुबह करीब 9:00 बजे इशांत विश्वकर्मा पुत्र बलराम विश्वकर्मा उम्र करीब 13 वर्ष को उसके चाचा धनेश्वर विश्वकर्मा द्वारा हथौड़ी से मार दिया गया जिससे इशांत के सिर में गंभीर चोटे आई हैं जिसका इलाज बीएचयू में चल रहा है ।

RS Shivmurti
इसे भी पढ़े -  घरेलू महिला हिंसा के खिलाफ मशाल जुलूस निकाला गया
Jamuna college
Aditya