“मुझे इससे अधिक ख़ुशी नहीं हो सकती है कि मेरा रिकॉर्ड एक भारतीय ने तोड़ा है.”
“जब मैं तुमसे पहली बार ड्रेसिंग रूम में मिला था, तो टीम के दूसरे साथियों ने तुमसे मज़ाक़ में मेरे पैर छुआए. मैं ख़ुद को हंसने से रोक नहीं पा रहा था. लेकिन जल्द ही तुमने अपनी स्किल और अपने पैशन से मेरा दिल छुआ. मुझे बहुत ख़ुशी है कि एक युवा लड़का बड़ा होकर एक “विराट” खिलाड़ी में तब्दील हुआ.
मुझे इससे अधिक ख़ुशी नहीं हो सकती है कि मेरा रिकॉर्ड एक भारतीय ने तोड़ा है. और ये तो और बड़ी बात है कि ऐसा मेरे होम ग्राउंड पर किया गया, वो भी वर्ल्ड कप सेमी फ़ाइनल के दौरान.”