Editor

विधायक वाराणसी कैन्ट सौरभ श्रीवास्तव ने किया रु. 12.5 लाख की लागत से चौका रीसेटिंग कार्य का शिलान्यास

Breaking news, Breaking news today, Today news, Today's news, Varanasi breaking news, Varanasi khabar, Varanasi latest news, Varanasi news, विधायक वाराणसी कैन्ट सौरभ श्रीवास्तव ने किया रु. 12.5 लाख की लागत से चौका रीसेटिंग कार्य का शिलान्यास

वाराणसी भाजपा विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने वार्ड जंगमबाडी के खालिसपुरा में सुधीर स्वीट्स की गली में डी 33/30 से डी 33/25 तक एवं डी 33/19 से डी 33/07 से होते हुए डी 33-2-79 से डी 33/58 श्री दिलीप तुलस्यानी के आवास से वेदान्त सोसाइटी के पीछे वाली गली में डी 33/74 तक ₹ 12.05 लाख की लागत से 517 मीटर चौका रीसेटिंग कार्य के शिलान्यास का पूजन पूर्व पार्षद विजय कृष्ण गुप्ता व वरिष्ठ भाजपा नेता दिलीप तुलस्यानी से कराया। पार्षद विजय द्विवेदी ने नारियल फोड़कर पूजन संपन्न कराया।

इस अवसर पर विधायक ने कहा कि “समग्र भारत का विकास प्रत्येक घर की उन्नति के साथ सम्भव है। हर वर्ग, हर व्यक्ति की उन्नति का प्रयास इस सरकार की पहचान है।”

विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने उपस्थित सभी वरिष्ठ नागरिकों, महिलाओं व भाजपा कार्यकर्ताओं का अभिनन्दन, माल्यार्पण व पुष्पगुच्छ अर्पित करके किया।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित थे बबला दा, राजा दादा, प्रभात विश्वकर्मा, पप्पू सिंह, डब्बू यादव, दीपक गुप्ता, डॉ. बिहारी लाल शर्मा, राजेश दुबे, अंकित, शांतनु डे, आनंद डे, अमित पांडेय बबलू व अन्य।

खबर को शेयर करे

Leave a Comment