


विधायक कैन्ट सौरभ श्रीवास्तव द्वारा प्रतिदिन किये जा रहे शिलान्यासों के क्रम में आज वार्ड सुंदरपुर में जल निकासी कार्य का शिलान्यास किया गया।

विधायक ने वार्ड सुंदरपुर के विश्वकर्मा बस्ती में राजू यादव के आवास से रामप्रसाद मौर्य के आवास तक रु 7.63 लाख की लागत से 80 मीटर जल निकासी कार्य के शिलान्यास का पूजन बेचन विश्वकर्मा एवं भैरव विश्वकर्मा से कराया। अरविंद पटेल ‘बब्बल’ ने नारियल फोड़ कर पूजन सम्पन्न कराया।
विधायक ने उपस्थित सभी वरिष्ठ नागरिकों, महिलाओं व भाजपा कार्यकर्ताओं का अभिनन्दन, माल्यार्पण व पुष्पगुच्छ अर्पित करके किया।
इस अवसर पर विधायक ने कहा कि “सरकार का लगातार प्रयास है कि विकास का पहिया लगातार चलता रहे। जन-जन तक कल्याणकारी योजनाएं पहुंचे। भाजपा सरकार सबके लिए समान भाव एवं सहयोग की भावना रखती है।”