


सरकार की योजनाओ को घर घर पहुंचाएंगे कार्यकर्ता….

वाराणसी -रोहनिया भाजपा कार्यालय में विकसित भारत संकल्प यात्रा के संदर्भ में जिला मंडल के पदाधिकारियों संग आवश्यक बैठक संपन्न हुई ।यात्रा के विषय पर बैठक में सम्बोधित करते हुए जिला प्रभारी एमएलसी अरुण पाठक ने बताया कि पूरे जिले में मंडल की एडवांस टीम बनाकर यात्रा के दौरान गांव गांव घर घर मोदी की गारंटी वाली गाड़ी के साथ जन जन तक योजनाओ को पहुंचाएंगे । एक ब्लॉक में लगभग 2 से 3 गाडियां होंगी । जिले के मोर्चे के पदाधिकारी,महिला,युवा ,किसान, युवा समेत जन जन को इस यात्रा से जोड़ने क्या प्रयास होगा जिलाध्यक्ष एवं एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा ने बताया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा 5 दिसंबर से 25 जनवरी तक चलेगी । भारत को विकसित भारत बनाने का लक्ष्य देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा लिया गया और उस दिशा में देश आगे बढ़ रहा है। मोदी सरकार के विगत साढ़े नौ वर्ष गरीब कल्याण के वर्ष रहे हैं। विकसित भारत संकल्प यात्रा 130 करोड़ देशवासियों को विकसित करने की यात्रा है।मोदी सरकार के विगत साढ़े नौ वर्ष गरीब कल्याण के वर्ष रहे हैं। इस दौरान 11 करोड़ घरों में शौचालय बनाए गए, 3.50 करोड़ गरीबों को पक्के घर दिए गए, लगभग 22 करोड़ घरों को नल से स्वच्छ जल हेतु जल जीवन मिशन योजना चलाई गई।
मोदी सरकार के विगत साढ़े नौ वर्ष गरीब कल्याण के वर्ष रहे हैं।
मोदी सरकार के साढ़े नौ साल आत्मनिर्भर भारत के निर्माण के हैं जिसमें जी.डी.पी. लगातार स्थिरता के साथ बढ़ी।बैठक में प्रमुख रूप से जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्य,जिला महामंत्री प्रवीण सिंह गौतम,संजय सोनकर, सुरेन्द्र पटेल, डा जेपी दूबे,विनीता सिंह ,अरविंद मिश्रा,फौजदार शर्मा,उषाराज मौर्या,रामप्रकाश वीरू,ओमप्रकाश प्रियदर्शी,विनोद रस्तोगी आदि उपस्थित रहे।