RS Shivmurti

वाराणसी में भी साइक्लोन मिचोंग का इफेक्ट:

खबर को शेयर करे

आज विंटर रेन जैसा मौसम, हुई 3MM बारिश; कल ठंड बढ़ने के आसार
~~
वाराणसी में आज विंटर रेन वाला मौसम बन गया है। तमिलनाडु में आए साइक्लोन ‘मिचोंग’ का इफेक्ट वाराणसी में भी देखा जा रहा है। इस ठंडक के सीजन में पहली बार वाराणसी में इतनी झमाझम बारिश हो रही है। आज सुबह से वाराणसी में 3 मिलीमीटर की बरसात हुई है। बारिश के साथ हल्की-फुल्की ठंडक भी है। मौसम वैज्ञानिकों का अनुमान है कि वाराणसी में बारिश के 2 दिन बाद ठंडक बढ़ सकती है।
आज सुबह से तापमान 20-23 डिग्री सेल्सियस के बीच बना हुआ है। हवा काफी स्लो चल रही है। वाराणसी का न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस है। यह सामान्य से 8 डिग्री ज्यादा है। वहीं, अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस है जो कि सामान्य से 1 डिग्री कम है। हवा में नमी 95% है। स्पीड 2 किलोमीटर प्रति घंटे है।

RS Shivmurti
इसे भी पढ़े -  रामनगर पुलिस का बढ़िया गुडवर्क
Jamuna college
Aditya