RS Shivmurti

वाराणसी में केवल 1 मिनट रूकेगी कामायनी एक्सप्रेस:

खबर को शेयर करे

काशी के महाकवि की रचना पर मिला था ट्रेन को नाम; अब चलेगी बलिया से
~~~~
काशी को मायानगरी से जोड़ने वाली देश की सबसे प्रचलित ट्रेनों में से एक कामायनी एक्सप्रेस (11071) कल से बलिया से चलेगी। बनारस के मजदूरों, स्ट्रगलर्स और स्टूडेंट्स को मुंबई जाने के लिए कामायनी एक्सप्रेस के जनरल में सीट छेकना अब एक असंभव सपने जैसा होगा।
हैरान करने वाली बात यह भी है कि वाराणसी के महाकवि जयशंकर प्रसाद की कालजयी रचना ‘कामायनी’ के नाम पर चलने वाली यह ट्रेन वाराणसी जंक्शन (BSB) पर ही अब महज 1 मिनट के लिए रूकेगी। हालांकि, IRCTC ऐप पर अभी भी बनारस (BSBS) स्टेशन ही शो कर रहा है। जिसे बदला जाएगा। बहरहाल, 3 दशक से काशी के यात्रियों को मुंबई पहुंचाने वाली ट्रेन में अब सीट पाना मुश्किल हो जाएगा।

RS Shivmurti

3:39 बजे आएगी और 3:40 पर खुल जाएगी

IRCTC ऐप शेड्यूल के मुताबिक, 10 दिसंबर से कामायनी एक्सप्रेस बनारस स्टेशन पर दोपहर के 3 बजकर 39 मिनट पर पहुंचेगी और यहां से 3 बजकर 40 मिनट पर मुंबई के लिए रवाना हो जाएगी। यानी कि बनारस से यात्रियों को इस ट्रेन में सवार होने के लिए केवल 60 सेकेंड ही मिलेंगे 25-30 सालों से यह ट्रेन वाराणसी से बनकर मुंबई के लिए चलती थी। ताज्जुब की बात है कि औड़िहार और गाजीपुर में यह ट्रेन 5-5 मिनट के लिए रूकेगी। मगर, वाराणसी इनसे कहीं बड़ा स्टेशन होने के बावजूद महज 1 मिनट का ही ठहराव दिया गया है, जो कि सोच से परे है।

इसे भी पढ़े -  बिहार में छठ की छुट्‌टी घटी, ईद की बढ़ी:
Jamuna college
Aditya