RS Shivmurti

वाराणसी : बिलिंग काउंटरों पर लगेंगे पंखे व बेंच, बनेंगे शौचालय, होगी सहूलियत

खबर को शेयर करे

वाराणसी। बिजली विभाग के बिलिंग काउंटरों पर मूलभूत सुविधाओं का विकास किया जाएगा। काउंटरों पर पंखे और लोगों के बैठने के लिए बेंच लगेंगे। वहीं शौचालय आदि बनवाए जाएंगे। इससे बिल जमा करने जाने वाले उपभोक्ताओं को सहूलियत होगी। 20 करोड़ की लागत से पूर्वांचल डिस्काम के 429 काउंटरों पर सुविधाओं का विकास किया जाएगा।

RS Shivmurti

वाराणसी में 55 काउंटरों पर सुविधा बढ़ाई जाएगी। मुख्य अभियंता सिविल नरेश कुमार के अनुसार गाजीपुर, बलिया में एजेंसी का चयन हो गया है। अन्य जिलों में निविदा प्रक्रिया जारी है। दरअसल, बिजली विभाग का बिल जमा करने जाइये, काउंटरों पर कोई सुविधा नहीं होती। वहां न तो पेयजल और छांव होती है और न ही बैठने के लिए बेंच आदि। पंखे न होने से गर्मी में लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।

उपभोक्ताओं की सुविधा को देखते हुए बिजली बिलिंग काउंटरों पर मूलभूत सुविधाओं का विकास किया जाएगा। 20 करोड़ खर्च कर वाराणसी समेत अन्य जिलों के बिलिंग काउंटरों पर सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी। बिजली विभाग इसकी कवायद में जुट गया है।

इसे भी पढ़े -  पेट के कीड़ों से छुटकारा दिलाने के लिए 10 अगस्त को मनेगा ‘राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस’
Jamuna college
Aditya