Editor

वाराणसी की युवा कलाकार सुश्री आरती थापा ने भरत नाट्यम नृत्य की भाव पूर्ण प्रस्तुति प्रस्तुत कर दर्शकों के हृदय को अहलादित किया

Breaking news, Breaking news today, Today news, Today's news, Varanasi breaking news, Varanasi latest news, वाराणसी की युवा कलाकार सुश्री आरती थापा ने भरत नाट्यम नृत्य की भाव

वाराणसी अस्सी घाट पर घाट संध्या के अंतर्गत विशेष काशी सांसद महोत्सव के विशिष्ट चरण में अस्सी घाट पर सुबह ए बनारस के संयोजन में दिनांक 29/11/2023 को रुद्राक्षी फाउंडेशन की तरफ से वाराणसी की युवा कलाकार सुश्री आरती थापा ने भरत नाट्यम नृत्य की भाव पूर्ण प्रस्तुति प्रस्तुत कर दर्शकों के हृदय को अहलादित किया।कार्यक्रम का शुभारंभ जाति स्वरम, कीर्तनम, समापन तिल्लाना से किया।। कार्यक्रम का संयोजन सुबह ए बनारस के सचिव एवं संस्थापक डॉ रत्नेश वर्मा ने किया। सीमा केशरी ने सफल संचालन कर महोत्सव की महत्ता से अवगत कराया । कलाकारो को आशीर्वचन एवम प्रमाण पत्र एसीपी भेलूपुर प्रवीण सिंह एवम पुलिस इंस्पेक्टर राजेश कुमार सिंह ने प्रदान किया। धन्यवाद ज्ञापन श्री श्याम कुमार केशरी ने दिया इस अवसर पर भारी संख्या में दर्शक गण उपस्थित रहे।

खबर को शेयर करे

Leave a Comment