

प्रधानमंत्री के आगमन को शहर में तैयारियां तेज हो गई हैं। प्रधानमंत्री क्रूज से गंगा घाटों का नजारा देख सकते है। प्रधानमंत्री अपने संसदीय क्षेत्र काशी पीएम वाराणसी समेत पूर्वांचल के अन्य जनपदों को 19 हजार करोड़ की परियोजाओं की सौगात देंगे।
इसके अलावा विश्व प्रसिद्ध काशी की संकरी गलियों में पैदल भ्रमण कर सकते हैं। PMO ने जन प्रतिनिधियों और अधिकारियों से तैयारियों का जायजा लिया है। इसके बाद से कालभैरव से लेकर आदि विश्वेश्वर वार्ड तक को चमकाने का काम शुरू हो गया।

बनारस स्टेशन से चलेगी वंदे भारत एक्सप्रेस
वाराणसी को दिल्ली के लिए एक नई वंदे भारत ट्रेन मिलने जा रही है। 18 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी से वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। वाराणसी से चलने वाली इस नई वंदे-भारत से दिल्ली की दूरी कम हो जाएगी।
वंदे भारत ट्रेन के चलने से दिल्ली से वाराणसी आकर आसानी से वापस भी जाया जा सकता है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दो दिवसीय दौरे के तहत वाराणसी-नई दिल्ली रूट के पांच साल में काशी को दूसरी वंदे भारत की सौगात इससे पहले प्रधानमंत्री ने देश की पहली सेमी हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत को 15 फरवरी 2019 को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था।