magbo system

वसूली करने गई बिजली टीम पर महिला ने छोड़ा कुत्ता,जेई समेत कर्मचारियों को काटा

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में वसूली करने गई बिजली टीम पर एक मकान मालिक ने अपना कुत्ता छोड़ दिया। कुत्ते ने बिजली टीम पर हमला कर दिया। कुत्ते ने बिजली कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ाकर काटा। कुत्ते के हमले से जेई भी नहीं बच पाए। मकान मालिक का जब इतने से भी मन नहीं भरा तो उन्होंने टीम के साथ मारपीट भी की। नगर कोतवाली में महिला उपभोक्ता और उसके पुत्र समेत तीन आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी गई है। इस मामले में दो को नामजद और एक अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज हो गई है।

खबर को शेयर करे