Editor

वरिष्ठ भाजपा नेता सुनील ओझा का दिल्ली में निधन, गड़ौली धाम आश्रम को लेकर चर्चाओं में थे

Breaking news, Breaking news today, New delhi, New delhi breaking, New delhi breaking news, New delhi news, Today news, Today's news, वरिष्ठ भाजपा नेता सुनील ओझा का दिल्ली में निधन

वरिष्ठ भाजपा नेता सुनील ओझा का दिल्ली में निधन हो गया है। बता दें कि कुछ महीने पहले उनका उत्तर प्रदेश से बिहार ट्रांसफर हो गया था। बिहार ट्रांसफर से पहले सुनील ओझा यूपी के सह प्रभारी थे फिर उन्हें बिहार में पार्टी का सह प्रभारी बनाया गया। बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ये नियुक्ति की थी।
सुनील ओझा मूल रूप से बिहार के रहने वाले थे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करीबी नेताओं में से एक माने जाते थे। सुनील ओझा को बिहार का सह प्रभारी बनाने के बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई थी।

*गड़ौली धाम आश्रम को लेकर थे चर्चाओं में *

बता दें कि सुनील ओझा पिछले दिनों गड़ौली धाम आश्रम को लेकर चर्चाओं में थे। मिर्जापुर में गंगा नदी के किनारे गड़ौली धाम आश्रम का निर्माण किया जा रहा है। जिसके बारे में बताया जाता है कि ये सुनील ओझा की देखरेख में बन रहा था।

खबर को शेयर करे

Leave a Comment