वाराणसी। झूंसी-दारागंज के बीच रेलवे ब्लाक के चलते वंदेभारत समेत कई ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है। नई दिल्ली-वाराणसी वंदेभारत एक्सप्रेस 16,17,22,23 और 30 दिसंबर को प्रयागराज-वाराणसी मार्ग के रास्ते आवाजाही करेगी। वहीं हाबड़ा से चलने वाली विभूति एक्सप्रेस के स्टेशन में भी बदलाव किया गया है।
श्रद्धालुओं ने लगाई हाजिरी
पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल के पीआरओ अशोक कुमार के अनुसार हाबड़ा से 13,15,16,21,22,27 और 29 दिसंबर को चलने वाली 12333 विभूति एक्सप्रेस प्रयागराज की बजाय बनारस स्टेशन पर यात्रा समाप्त करेगी। वही डाउन में 12334 विभूति एक्सप्रेस बनारस से यात्रा प्रारंभ करेगी। बलिया से चलने वाली 05169 बलिया-प्रयागराज पैसेंजर स्पेशल 14,16,17,22,23,28 और 30 दिसंबर को प्रयागराज के स्थान पर बनारस में ही रुक जाएगी। बनारस से चलने वाली 05173 बनारस-प्रयागराज पैसेंजर स्पेशल ट्रेन 14,28 और 30 दिसंबर को प्रयागराज स्टेशन के स्थान पर झूंसी तक जाएगी। बनारस से चलने वाली 05173 बनारस-प्रयागराज पैसेंजर स्पेशल 16,17,22 व 23 दिसंबर को प्रयागराज के स्थान पर रामनाथपुर में यात्रा समाप्त करेगी।
बनारस स्टेशन नहीं आएगी कामायनी एक्सप्रेस
कामायनी एक्सप्रेस 11071/72 बनारस स्टेशन नहीं आएगी। 25 वर्षों के सफर के दौरान तीसरी बार कामायनी का पड़ाव बदला है। इसके पूर्व यह ट्रेन वाराणसी स्टेशन से खुलती थी।