RS Shivmurti

राममय होगी विश्वनाथ धाम की दूसरी वर्षगांठ, गूंजेगा जय-जय सियाराम, वेद पारायण के साथ निकलेगी शिव बारात

खबर को शेयर करे

वाराणसी। बाबा विश्वनाथ धाम के लोकार्पण की दूसरी वर्षगांठ 13 दिसंबर को मनाई जाएगी। इस दौरान धाम से लेकर सड़क तक जय-जय सियाराम गूंजेगा। चारों वेदों के पारायण के साथ ही भव्य शिव बारात निकलेगी। इसमें अयोध्या के राम मंदिर की भव्य झांकी व रामलला के दर्शन होंगे।

RS Shivmurti

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 13 दिसंबर 2021 को श्री काशी विश्वनाथ धाम का लोकार्पण किया था। कारिडोर की पहली वर्षगांठ धूमधाम से मनाई गई थी। 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में भव्य राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होनी है। इसलिए विश्वनाथ धाम कारिडोर की दूसरी वर्षगांठ को और भव्य बनाने की तैयारी है। विश्वनाथ धाम में चारों वेदों के पारायण के साथ ही हवन-पूजन कराया जाएगा।

दूसरी वर्षगांठ के अवसर पर भव्य शिवबारात निकाली जाएगी। इसमें एक साल की उपलब्धियों की झांकी रहेगी। साथ ही सबसे पहले अयोध्या के राम मंदिर व रामलला की झांकी सजेगी। देव स्वरूपों के अलावा भगवान शिव का तांडव नृत्य होगा। शोभायात्रा में 10 झांकियां होंगी। शोभा यात्रा का नेतृत्व 300 बटुक व संत समाज करेगा। आयोजन को भव्य बनाने की तैयारी में मंदिर प्रबंधन जुटा हुआ है।

इसे भी पढ़े -  वाराणसी में 5 ट्रक ड्राइवरों के मिले शव
Jamuna college
Aditya