RS Shivmurti

राजातालाब दी तहसील बार एसोसिएशन का वार्षिक चुनाव की तिथि घोषित 20 दिसंबर को पड़ेगा मतदान

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

वाराणसी – दी तहसील बार एसोसिएशन राजातालाब का वार्षिक चुनाव 2023-24की तैयारी को लेकर सोमवार को बार में हुई बैठक में चुनाव संचालक समिति के नए सदस्यों का भी गठन किया गया जिसमें पूर्व अध्यक्ष दिनेश शर्मा,बालकारण यादव, प्रमोद कुमार उपाध्याय, विश्वजीत श्रीवास्तव, नागेंद्र प्रसाद सिंह को चुनाव संचालक समिति का सदस्य बनाया गया,जिसमे चुनाव संचालन समिति के प्रत्येक सदस्य के समान अधिकार होंगे जो एक दूसरे से सामंजस्य तालमेल बैठा कर चुनाव का संचालन सफलतापूर्वक और निष्पक्षता से समय अनुसार संपन्न कराया जाए। साथ ही चुनाव तिथि घोषित होने पर नामांकन पत्र का वितरण 05 दिसंबर से 07 दिसंबर तक,तथा नामांकन पत्र जमा करने 06 दिसंबर 11 बजे से शाम 3:00 बजे तक किया जायेग एवम नामांकन पत्रों की जांच 08 दिसंबर और, नामवापसी व प्रत्याशियों की प्रकाशन 9 दिसंबर शाम 3 बजे होगा।वही 20 दिसंबर को सुबह 9 बजे से 4बजे तक मतदान तथा गणना चुनाव परिणाम 23 दिसंबर सुबह 9:00 बजे से प्रारंभ हो जाएगी lनामंकन पत्रो की निर्धारित मूल्य अध्यक्ष व महामंत्री पद के लिए 1000 रूपया एवम वरिष्ठ उपाध्यक्ष,कनिष्ठ उपाध्यक्ष750 तथा अन्य सभी पदों के लिए 500 रुपया प्रति नामांकन निर्धारित किया गया है l
नामांकन सिक्योरटी राशि अध्यक्ष पद के लिए 6000 ,महामंत्री 5500 व वरिष्ठ उपाध्यक्ष 5000, कनिष्ठ उपाध्यक्ष 4000, संयुक्त सचिव प्रशासन के लिए 3500, कोषाध्यक्ष के लिए3000, पुस्तकालय मंत्री व आया ब्यय निरीक्षक के लिए 2000, कनिष्ठ सदस्य प्रबंध समिति 1500, और मतदाता सूची 500 रुपया प्रति सेट सुनिश्चित किया गया।
कार्यक्रम की जानकारी चुनाव संचाल समिति के सदस्य दिनेश शर्मा ने दिया।

RS Shivmurti
इसे भी पढ़े -  हाई कोर्ट के रिटायर्ड जस्टिस बृजेश कुमार श्रीवास्तव होंगे न्यायिक जांच आयोग के अध्यक्ष
Jamuna college
Aditya