Editor

यातायात माह में डग्गामार वाहनों से जाम, DCP बोले, बनाए जा रहे यातायात मित्र, सड़क पर गाड़ी पार्क करने वालों पर होगी कार्रवाई

Breaking news, Breaking news today, Today news, Today's news, Varanasi breaking news, Varanasi khabar, Varanasi latest news, Varanasi news, यातायात माह में डग्गामार वाहनों से जाम

वाराणसी। कैंट रेलवे स्टेशन के समीप डग्गामार वाहनों का बोलबाला है। इससे सड़क पर जाम की स्थिति पैदा होती है। वहीं हादसों की आशंका भी बनी रहती है। इसके बावजूद यातायात पुलिस बेखबर है। डीसीपी काशी जोन आरएस गौतम ने भरोसा जताया कि यातायात मित्रों के सहयोग से जाम की समस्या काफी हद तक दूर होगी। वहीं सड़क पर गाड़ी पार्क करने वालों पर भी कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस व यातायात विभाग चालकों को ट्रैफिक रूल बताने व इसका कड़ाई से पालन कराने के उद्देश्य से नवंबर में यातायात माह चलाती है। इस समय यातायात माह के तहत तमाम तरह की रैलियां, गोष्ठियां आयोजित कर लोगों को जागरूक किया जा रहा। चेकिंग अभियान चलाकर नियमों की अनदेखी करने वालों पर कार्रवाई की जा रही है। इसके बावजूद कैंट रेलवे स्टेशन के पास डग्गामार वाहनों पर न तो लगाम लग पा रही और न ही जाम से निजात मिल रही। पूरे शहर में इनदिनों जाम की समस्या बनी हुई है। इससे राहगीर बेहाल हैं। चंद मिनटों की दूरी तय करने में काफी समय लग जा रहा।
डीसीपी ने कहा कि जाम की समस्या से निजात के लिए यातायात मित्र बनाए जा रहे हैं। उनसे जाम छुड़ाने और यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के संबंध में सुझाव लिए जा रहे हैं। वहीं यातायात पुलिस के साथ ही सभी थाना प्रभारियों, चौकी प्रभारियों को भी निर्देशित किया गया है कि यह सुनिश्चित करें कि कहीं जाम की स्थिति न पैदा होने पाए। उन्हें नगर निगम के साथ मिलकर अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाने को भी कहा गया है। उन्होंने कहा कि सड़क पर वाहन खड़ा करने वालों पर भी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। ताकि जाम की स्थिति न पैदा होने पाए।

खबर को शेयर करे

Leave a Comment