RS Shivmurti

यातायात जागरुकता माह नवम्बर-2023

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

🚓यातायात जागरुकता माह नवम्बर-2023🚓
◆यातायात जागरूकता अभियान के तहत यातायात पुलिसकर्मियों द्वारा प्रतिदिन चलाया जा रहा है “यातायात जागरूकता कार्यक्रम”
◆ गुलाबधर इंटर कॉलेज गोपीगंज में आयोजित कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं व वाहन चालकों को यातायात नियमों के पालन हेतु किया गया जागरूक
◆विभिन्न चौराहों व हाइवे पर भ्रमण कर सभी से वाहन चलाते समय सीटबेल्ट व हेलमेट का अनिवार्य रुप से प्रयोग करने हेतु की गई अपील
◆साथ ही प्रवर्तन की कार्यवाही के क्रम में दौरान चेकिंग नियमों का पालन न करने पर कुल-805 वाहनों का किया गया चालान

RS Shivmurti

यातायात माह नवम्बर-2023 के दौरान यातायात जागरूकता हेतु चलाए जा रहे विशेष के तहत यातायात पुलिसकर्मियों द्वारा प्रतिदिन कार्यक्रमों का आयोजन कर छात्र-छात्राओं व वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया जा रहा है।
यातायात जागरूकता हेतु आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों के क्रम में आज दिनांक 20.11.2023 को यातायात पुलिसकर्मियों, आरटीओ विभाग की संयुक्त टीम व लोक गायक श्री राजेश परदेसी द्वारा गुलाबधर इंटर कॉलेज गोपीगंज में आयोजित कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं व वाहन चालकों को यातायात नियमों के सम्बंध में विस्तृत जानकारी देते हुए नियमों के शत-प्रतिशत पालन हेतु जागरूक किया गया। यातायात नियमों की जानकारी विषयक जारी हैंडव्हील पम्पलेट को वितरित किया गया। जनपद के सार्वजनिक मार्गो, चौराहों व तिराहों पर भी लगातार भ्रमणशील रहकर पुलिस टीमों द्वारा आमजन व वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करते हुए यातायात नियमों के पालन करने हेतु जैसे-नशे की हालत में वाहन न चलाने, निर्धारित मानक से अधिक सवारी न बैठाने, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करने, अवयस्क को वाहन न चलाने देने, सीट बेल्ट का प्रयोग करने, दो पहिया वाहनो पर हेलमेट का प्रयोग करने, वाहनों को ओवर लोड,ओवर स्पीड न चलाने, नो पार्किंग आदि के संबन्ध में जागरूक किया जा रहा है। सभी को अवगत कराया गया कि “सीटबेल्ट” का प्रयोग व दो पहिया वाहन चलाते समय “हेलमेट” का प्रयोग अवश्य करें। हेलमेट एक जीवन रक्षक उपकरण है हेलमेट और सीट बेल्ट के प्रयोग से दुर्घटना के समय आपके जीवन सुरक्षित रखने की 70% संभावनाएं विद्यमान रहती हैं।
“अपने अमूल्य जीवन को दुर्घटना में नष्ट होने से बचाएं” “आपका जीवन अमूल्य है इसे व्यर्थ सड़कों पर न गवाएं”।
यातायात जागरूकता के साथ ही प्रवर्तन की कार्यवाही के दौरान नियमों का पालन न करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए कुल-805 वाहनों का चालान किया गया।

इसे भी पढ़े -  योगी सरकार ने बच्चों के टीकाकरण में हासिल की बड़ी उपलब्धि, राज्य औसत 96.45 प्रतिशत
Jamuna college
Aditya