निराश्रित गोवंश संरक्षण हेतु विशेष अभियान की समीक्षा
1 नवंबर से 31 दिसंबर 2023 तक चलेगा अभियान
लखनऊ
मण्डलायुक्त डा0 रोशन जैकब की अध्यक्षता में पशुपालन विभाग की मण्डलीय समीक्षा बैठक मण्डलायुक्त कार्यालय सभाकक्ष में आयोजित की गई। मण्डलायुक्त ने खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिये कि अपने संसाधनों से गौशालाओं को आत्म निर्भर बनायें। उन्होंने कहा कि गौशालाओं की कब्जा मुक्ति करायी गई भूमि पर हरा चारा की बुआई करायी जाये, जिससे पुनः कब्जा नही हो पायेगा ।इसके साथ ही उसकी मेढ़बन्दी कर तार भी लगवा दें। मण्डलायुक्त ने जिलाधिकारियों से कहा कि यह भी सुनिश्चित करें कि कब्जा मुक्त करायी गई भूमि पर गौशालाओं का कब्जा प्राप्त हो गया है। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि मुख्य सड़कों पर गोवंश दिखायी देते है इससे प्रतीत होता है इसमें ढ़िलाई बरती जा रही है। और यह भी कहा कि रायबरेली, खीरी व हरदोई में अधिक संख्या में गोंवश दिखायी देते है। उन्हें अभियान चलाकर गौशालाओं में रखा जायें, सोनी संबंधित अधिकारियों को समय-समय पर आकस्मिक निरीक्षण करने को कहा।
मण्डलायुक्त ने नगर पंचायत एवं खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिये कि अपने संसाधन से कैटिल कैचिंग क्रय कर लें। उन्होंने कहा कि आवारा गोवंश को पकड़ने के लिये यदि कैटिल कैचिंग की आवश्यकता है तो नगर निगम व नगर पंचायतों से कैटिल कैचिंग, डीजल व स्टाफ उपलब्ध कराते हुये प्राप्त की जा सकती है। उन्होंने निर्देश दिये कि जिस क्षेत्र में निर्माणाधीन गौशालायें है उन्हें कार्यदायी संस्थायें शीघ्र पूरा कराये।
मण्डलायुक्त ने निर्देश दिये कि गौशालाओं में पराली का भूषा न खिलाया जाये। साथ ही भूसे को आरक्षित 15 दिन के लिये रखें, जिसका समय-समय पर सत्यापन कराया जाये। सत्यापन के दौरान रिकार्ड उपलब्ध कराया जायें। इसके अतिरिक्त विभाग द्वारा संचालित टीकाकरण, कृत्रिम गर्भाधान, चिकित्सा, बन्ध्याकरण, किसान क्रेडिट कार्ड (पशुपालन घटक), मिशन 10 लाख सेक्स्ड सीमेन द्वारा कृत्रिम गर्भाधान, एन0एल0एम0 योजना में प्राप्त आवेदन/स्वीकृत आवेदन, ए0एच0आई0डी0एफ0 योजना, पोल्ट्री पालिसी, नन्दिनी कृषक समृद्धि योजना, कुक्कुट विकास नीति सहित योजनाओं की विस्तृत रूप से समीक्षा की। मण्डलायुक्त ने कुक्कुट विकास योजना को बढ़ावा देने के भी निर्देश दिये।
बैठक में मण्डलायुक्त को मुख्य विकास अधिकारियों द्वारा बताया गया कि निरीक्षण किया जा रहा है जो भी हाईवे पर छुट्टा गोवंश मिलते है उनको पकड़कर गौशालाओं में रखा जाता है।
इस अवसर पर मण्डल के मुख्य विकास अधिकारियों से वर्चुअल बैठक की। बैठक में उप निदेशक पशुपालन, मण्डल के मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, नगर निगम, जनपद लखनऊ के खण्ड विकास अधिकारी सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।