मऊ में शुक्रवार को एक तेज रफ्तार स्कूली बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई। हादसे में बस सवार महिला टीचर और 19 बच्चे घायल हो गए। टीचर की हालत गंभीर है। हादसे के बाद मौके पर पहुंचे आसपास के लोगों ने घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। टीचर की हालत गंभीर होने पर उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया है।
हादसा मधुबन-बठिया मार्ग का है। हादसे के वक्त बस में 60 बच्चे सवार थे। अभिभावकों का आरोप है कि यह हादसा चालक की लापरवाही से हुआ। तेज रफ्तार बस को एक मोड़ पर घुमाने के समय चालक बस पर नियंत्रण नहीं कर सका और बस पलट गई। हादसे के बाद चालक बस को छोड़कर फरार हो गया। घायल बच्चों को फतेहपुर मंडाव के सीएचसी में भर्ती कराया गया है।
पुलिस के मुताबिक, बस रेयाज कॉन्वेंट स्कूल की थी। आसपास के गांव से बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी। उस वक्त हादसा हुआ है।