‘भाजपा की साजिश है संसद में घुसपैठ’

खबर को शेयर करे

अखिलेश बोले-इंटरनल सिक्योरिटी के बहाने डरा रही सरकार, MP में लाडली योजना लाने वाले मामा दुखी हैं
~~~~
प्रधानमंत्री के 25 हजार करोड़ के ड्रीम प्रोजेक्ट में घटिया सिक्योरिटी का इंतजाम शर्म की बात है। इसमें भाजपा की साजिश लग रही है। ऐसा लगाता है कि सरकार इसके जरिए डराने का काम कर रही है। मध्यप्रदेश में भाजपा ने शिवराज को ही किनारे कर दिया। जबकि उन्हीं की लाडली योजना की बदौलत भाजपा वहां जीती है।”
यह बात सपा मुखिया अखिलेश यादव ने शुक्रवार को कन्नौज में संसद भवन की सुरक्षा में चूक को लेकर कही। वह यहां एक सपा नेता की बेटी की शादी समारोह में शामिल होने आए थे।

संसद भवन में नौजवानों का हंगामा भाजपा की साजिश

अखिलेश यादव ने कहा, “संसद भवन में नौजवानों का हंगामा भाजपा की साजिश समझ में आ रहा है। नौजवानों के इस हंगामे के कारण भाजपा सरकार इंटरनल सिक्योरिटी का हवाला देकर लोगों को डराने का प्रयास कर रही है। अगर ऐसा नहीं है, तो दूसरी बात ये सामने आ रही है कि गूंगी-बहरी सरकार तक अपनी बात पहुंचाने के लिए युवाओं ने ये कदम उठाया है। सरकार को इस बारे में भी विचार करना चाहिए।”

लाडली योजना से MP में बहुमत में आई भाजपा

मध्यप्रदेश में भाजपा द्वारा यदुवंशी समाज के नेता को मुख्यमंत्री बनाकर यादव वोट बैंक की सेंधमारी की तैयारी के सवाल पर अखिलेश ने कहा, “मध्य प्रदेश में लाडली बहन योजना के कारण ही भाजपा बहुमत में आई। ये बात हर किसी को पता है। खुद प्रधानमंत्री मोदी ने भी इस बात को स्वीकार किया कि मध्यप्रदेश में महिलाओं का वोट अधिक मिला है। इसके बावजूद वहां जिन मामा शिवराज सिंह की लाडली बहन योजना ने भाजपा को वोट दिलाए, उन्हीं मामा को मुख्यमंत्री न बनाकर भाजपा ने अपने लोकप्रिय नेता को दुखी कर दिया। ये अच्छी बात है क्या।”

इसे भी पढ़े -  अधिक से अधिक रजिस्ट्रेशन कराने हेतु सभी अधिकारियों को निर्देश

INDIA गठबंधन और ज्यादा मजबूत हुआ

INDIA गठबंधन को लेकर अखिलेश यादव ने कहा, “हाल ही में आए चुनाव के नतीजों के बाद हमारा गठबंधन और मजबूत हुआ है। लोकसभा चुनाव में मैं सभी दलों से भाजपा के खिलाफ एकजुट होने कहूंगा। इसके साथ ही भाजपा को यूपी की सभी 80 लोकसभा सीटों पर चुनाव हराने का प्रयास किया जाएगा। जब भाजपा सरकार हटेगी, तभी लोग खुशहाल होंगे।”

MP के सीएम सिर्फ 2024 तक

अखिलेश यादव ने आगे कहा, “MP में भाजपा का दोहरा रवैया सामने आ गया है। वहां जो सीएम बनाए गए हैं, वे सिर्फ 2024 तक की प्लानिंग है। इसके बाद उनका क्या होगा, ये सभी को पता है। भाजपा को लोग 2024 में जवाब देंगे। भाजपा की कथनी और करनी में फर्क MP में दिख गया है। इसलिए मामा वहां पर दुखी हैं।”

Shiv murti