Editor

बैंक खाते आधार लिंक होंगे तथा आधार प्रमाणित होगे, वही लाभार्थी निःशुल्क उज्ज्वला रिफिल/सिलेण्डर का लाभ प्राप्त करेंगे

Breaking news, Breaking news today, Lucknow, Lucknow breaking news, Lucknow khabar, Lucknow news, Today news, Today's news, बैंक खाते आधार लिंक होंगे तथा आधार प्रमाणित होगे

चालू वित्तीय वर्ष के प्रथम चरण में माह नवम्बर से दिसम्बर तथा द्वितीय चरण में जनवरी से मार्च, तक कुल 02 निःशुल्क गैस सिलेण्डर रिफिल प्रदान किया जायेगा

     वाराणसी। जिला पूर्ति अधिकारी उमेश कुमार ने बताया कि उज्ज्वला गैस कनेक्शनधारकों को बताया हैं कि शासन द्वारा प्राप्त निर्देशानुसार प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को वित्तीय वर्ष 2023-24 के प्रथम चरण में माह नवम्बर से दिसम्बर तथा द्वितीय चरण में जनवरी से मार्च, 2024 तक कुल 02 निःशुल्क गैस सिलेण्डर रिफिल प्रदान किया जाना है। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के ऐसे आधार कैश ट्रान्सफर कम्प्लाइन्ट (एसीटीसी) लाभार्थी, जिनके बैंक खाते आधार लिंक होंगे तथा जिनके आधार प्रमाणित होगे, वही निःशुल्क उज्ज्वला रिफिल/सिलेण्डर का लाभ प्राप्त करेंगे। 
   उन्होने बताया कि जनपद- वाराणसी में प्रथम चरण में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजनान्तर्गत निःशुल्क गैस सिलेण्डर रिफिल हेतु 85960 पात्र कनेक्शन धारको के सापेक्ष कुल 36558 लाभार्थियों द्वारा निःशुल्क सिलेण्डर प्राप्त किया गया है और निःशुल्क रिफिल के सापेक्ष कुल 25880 लाभार्थियों के बैंक खातों में सब्सिडी की धनराशि ऑयल कम्पनियों द्वारा प्रेषित कर दी गयी है, जो अत्यन्त कम है। उन्होंने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अवशेष 49402 पात्र लाभार्थियों को बताया हैं कि वे प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना अन्तर्गत निःशुल्क गैस सिलेण्डर रिफिल तत्काल प्राप्त करना सुनिश्चित करें। साथ ही अन्य उज्ज्वला कनेक्शनधारकों/लाभार्थियों, जिनका बैंक खाता आधार से लिंक नहीं है तथा आधार प्रमाणित नही है, वे तत्काल अपने-अपने बैंक खातें को आधार से लिंक कराते हुए संबंधित गैस एजेन्सी से सम्पर्क कर आधार प्रमाणित कराना सुनिश्चित करें, ताकि निःशुल्क उज्ज्वला गैस रिफिल का लाभ प्राप्त हो सके।
खबर को शेयर करे

Leave a Comment