छठ समिति ने जारी किए चार हजार पास
वाराणसी।हरियर बांस की हरियर ,,,गीत गाती महिलाएं रविवार को सूर्य सरोवर पर पहुँची।उन्हें किसी तरह की परेशानी ना हो इसके लिए बरेका छठ समिति ने वृहद इंतजाम किये है।
छठ समिति के महामंत्री अजय आर ने बताया कि व्रती महिलाओं के कपड़े बदलने के लिए सरोवर के चारो तरफ 25 चेंजिंग रूम बनाये गए है।भीड़ को नियंत्रित करने के लिए चार हजार पास बाटे गए है।
व्रती महिलाओं और उनके परिजनों के लिए सरोवर पर जाने के लिए चार गेट बनाये गए है।इन्ही गेटों से चार हजार पास धारी व उनके परिवार के लोग जाएंगे।सरोवर के एक किनारे रात में ठहरने के लिए 200 बेड की भी व्यवस्था की गई है।सरोवर के चारो तरफ फॉगिंग के साथ ही लाइटिंग की भी व्यवस्था है।
सरोवर पर रात भर निःशुल्क चाय का वितरण किया जाएगा।समिति की तरफ से रात में 108 बार हनुमान चालीसा व सुंदरकांड का पथ किया जाएगा।
सुरक्षा के होंगे कड़े इंतजाम
सूर्य सरोवर पर किसी तरह की अनहोनी से निपटने के लिए सुरक्षा के इंतजाम किए गए है।
रेलवे पुलिस के साथ जिला पुलिस समन्वय करके सुरक्षा का बीमा लिया है । और यहां पर डेढ़ सौ वालिंटियर के अलावा दर्जन भर और एनडीआरएफ की दो टीमें बराबर गश्त करती रहेगी।