RS Shivmurti

बी एल डब्लू गेस्ट हाउस को एसपीजी ने लिया कब्जे में

खबर को शेयर करे

खेल मैदान पर 3 पक्के हेलीपैड बन कर तैयार

RS Shivmurti

वाराणसी। पी एम मोदी के आगामी 17 – 18 दिसम्बर के दौरे को देखते हुए बी एल डब्लू में पी एम के रात्रि विश्राम की तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं। बताते चले कि शुक्रवार की शाम को एसपीजी की एक टीम ने बरेका गेस्ट हाउस व खेल मैदान पर बने हेलीपैड को अपने कब्जे में ले लिया है और पी एम गेस्ट हाउस के जिस सुइट में रुकते हैं उसके सोफा व बेड समेत बाथरूम को भी आधुनिक साजसज्जा से लैस कर दिया गया है और गेस्ट हाउस की तरफ किसी भी अन्जान व्यक्ति के आने जाने पर रोक लगा दी गयी है और गेस्ट हाउस की तरफ जाने वाले मार्ग पर आने जाने वालों से आरपीएफ के जवान पूछताछ करने के बाद ही प्रवेश दे रहे।

जमीन से लेकर आसमान तक रहेगी सुरक्षा व्यवस्था

पी एम के दौरे को देखते हुए बरेका के आसपास नो फ्लाई जोन घोषित कर दिया गया है और किसी के द्वारा ड्रोन इत्यादि चीजों के उड़ाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।

बरेका परिसर में पेड़ो की छटाई की जा रही

पी एम के हेलीकॉप्टर के खेल मैदान में लैंडिंग आसानी से हो जाये इसके चलते खेल मैदान के आसपास के ऊंचे पेड़ो की छ्ठाई का कार्य भी लगभग पूर्ण हो चुका है और हेलीपैड मैदान के आसपास बैरिकेडिंग भी कर दी गयी है।

बैरिकेडिंग व हाई मास्ट लाइट लगाए गए

लहरतारा चौराहे से लगायत बी एल डब्लू सेंट जान्स गेट तक सड़क के दोनों तरफ हाई मास्ट लाइट भी लगाया जा रहा।

इसे भी पढ़े -  सेवानिवृत्त एसबीआई कमर्चारी के घर को चोरो ने बनाया निशाना लाखो के आभूषण सहित हजारो नकदी पर किया हाथ साफ जाँच में जुटी पुलिस

डिवाइडर की रंगाई पोताई का कार्य भी युद्धस्तर पर जारी है और सड़कों की पैचिंग का कार्य भी किया जा रहा।

सुरक्षा के कड़े इंतजाम

पी एम के बी एल डब्लू में रात्रि प्रवास को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं इस नाते बी एल डब्लू कैंपस में पी एम के रूट की सभी दुकानों को बंद करवा दिया गया है और गेस्ट हाउस की तरफ किसी भी शख्स के जाने की मनाही रहेगी।

मंडुवाडीह थानाप्रभारी लगातार कर रहे निरीक्षण

पी एम के रात्रि प्रवास को देखते हुए मंडुवाडीह थानाप्रभारी विमल कुमार मिश्रा मय पुलिस बल के लगातार बरेका क्षेत्र में गश्त कर रहे और हर आने जाने वालों पर पुलिस निगाह बनाये हुए रखी है।

Jamuna college
Aditya