गिरिराज सिंह बोले- भविष्य में नीतीश और लालू के नाम के आगे मोहम्मद लगाया जाएगा
बिहार में अगले साल स्कूलों में रक्षाबंधन, जन्माष्टमी और मकर सक्रांति की छुट्टियां नहीं मिलेंगी। तीज, जिउतिया और गांधी जयंति की छुट्टी भी खत्म कर दी गई है। सरकार ने गर्मी और ईद-बकरीद और मुहर्रम की छुट्टियों में इजाफा किया है। इसके अलावा दिवाली और छठ की छुटि्टयां भी कम कर दी गई हैं।
बिहार सरकार के शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने सोमवार को सरकारी स्कूलों में छुट्टी का कैलेंडर जारी किया। इस पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा- जिस तरह से लालू यादव और नीतीश सरकार हिंदुओं पर हमला कर रही है, भविष्य में उन्हें मोहम्मद नीतीश और मोहम्मद लालू के नाम से जाना जाएगा।
शिक्षा विभाग के मुताबिक, गर्मी की छुट्टी 20 से बढ़ाकर 30 दिनों की कर दी गई है, लेकिन गर्मी की छुट्टी के दौरान शिक्षक और कर्मचारी अन्य दिनों की तरह स्कूल में मौजूद रहेंगे। दिवाली में एक दिन और छठ में तीन दिनों की छुट्टी रहेगी। तीज की दो और जिउतिया पर एक दिन की छुट्टी भी खत्म कर दी गई है। मुस्लिम स्कूलों-मदरसों की साप्ताहिक छुट्टी शुक्रवार कर दी गई है।